
Coolpad ने भारत में अपने अगले स्मार्टफोन Cool Play 6 को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है. चाइनीज कंपनी ने Cool Play 6 को भारत में लॉन्च करने के बारे में जानकारी फेसबुक में साझा की है. जानकारी के मुताबिक इसे 20 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.
इस स्मार्टफोन को इस साल मई में चीन में लॉन्च किया गया था. वहां इसकी मार्केटिंग 4060mAh की बड़ी बैटरी और 6GB रैम के साथ गेमिंग डिवाइस के रूप में की गई थी. इसकी कीमत CNY 1,499 (लगभग 14,000 रुपये) रखी गई है. उम्मीद है कि भारत में भी इसकी कीमत इसी के आसपास होगी.
स्मार्टफोन की खूबियों की बात करें तो मेटल फ्रेम वाले Cool Play 6 में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसे सॉफ्ट गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 नूगट पर काम करता है. इसमें 5.5-इंच फुल-HD (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है.
Cool Play 6 में 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर और Adreno 510 GPU दिया गया है. इसका इंटरनल स्टोरेज 64GB का है जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में डुअल LED फ्लैश और ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं, वहीं इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.