Advertisement

कोरोना काल में Infosys को करीब 13 फीसदी का मुनाफा, राजस्व में भी इजाफा

भारतीय आईटी कंपनियों के ऊपर मार्च तिमाही में महामारी का सीमित प्रभाव हुआ था, लेकिन जून तिमाही की पूरी अवधि इससे प्रभावित रही है.

कोरोना का भी दिखा असर कोरोना का भी दिखा असर
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

  • शुद्ध लाभ 4,272 करोड़ रुपये पर पहुंच गया
  • पिछले वित्त वर्ष में 3,802 करोड़ रुपये था

आईटी क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में 12.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,272 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,802 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

कंपनी ने कहा कि इसी अवधि के दौरान उसका राजस्व साल भर पहले के 21,803 करोड़ रुपये से 8.5 प्रतिशत बढ़कर 23,665 करोड़ रुपये हो गया. जून तिमाही के दौरान वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस महामारी से व्यवसाय प्रभावित हुए हैं.

Advertisement

कोविड का दबाव

भारतीय आईटी कंपनियों के ऊपर मार्च तिमाही में महामारी का सीमित प्रभाव हुआ था, लेकिन जून तिमाही की पूरी अवधि इससे प्रभावित रही है. कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2020-21 में उसके राजस्व में दो प्रतिशत तक की वृद्धि हो सकती है. इंफोसिस ने कोविड-19 महामारी के कारण व्याप्त अनिश्चितता के चलते मार्च तिमाही का परिणाम घोषित करने समय चालू वित्त वर्ष के राजस्व का अनुमान नहीं बताया था.

इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने कहा, ‘‘बड़े सौदों और पहली तिमाही के हमारे प्रदर्शन से वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिये हमारा भरोसा बेहतर हुआ है.’’

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का हाल

हाल ही में इंफोसिस ने बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का वित्तीय नतीजा पेश किया था. इन नतीजों के मुताबिक कंपनी का मुनाफा 6.3% बढ़कर 4,335 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की आय 8% बढ़कर 23,267 करोड़ रुपये रही है. हालांकि कोरोना वायरस संकट के चलते कारोबारी अनिश्चिताओं को देखते हुए कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 की आय की संभावनाओं के बारे में कोई अनुमान जारी नहीं किया था.

Advertisement

इंफोसिस के लिए अच्छी बात

बीते दिनों एनुअल मीटिंग में इंफोसिस के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि ने निवेशकों को भरोसा देते हुए कंपनी की मजबूत स्थिति के बारे में बताया था. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में हमने इंफोसिस को मजबूत और अधिक लचीला बनाने के लिए भारी निवेश किया है. साथ ही हम अपने हर काम में दक्षता और फूर्ति लाए हैं.’’

ये पढ़ें—Wipro के नतीजे पर कोरोना का असर, माइंडट्री ने कमाया दोगुना से अधिक मुनाफा

नंदन नीलेकणी के मुताबिक इन निवेशों के कारण हम बहुत अच्छी स्थिति में हैं और कोविड-19 महामारी के दौरान हमारे काम से भी यह जाहिर हुआ है.’’ उन्होंने यह भरोसा जताया कि कंपनी कामकाज के स्तर, ब्रांड और रिश्तों की मदद से इस वैश्विक संकट से उबर जाएगी.

मंगलवार को आए थे विप्रो-माइंडट्री के नतीजे

इससे पहले, मंगलवार को देश की चर्चित आईटी कंपनी विप्रो और माइंडट्री के तिमाही नतीजे जारी हुए. 1 अप्रैल से 30 जून तक की तिमाही में विप्रो को 2,390 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 2,388 करोड़ का मुनाफा हुआ था. यानी सिर्फ तीन करोड़ की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, माइंडट्री को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 129.8 प्रतिशत बढ़कर 213 करोड़ रुपये हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement