
कोरोना के चलते पूरी दुनिया में टेंशन का माहौल है. लगातार बढ़ते मौत और संक्रमित मरीजों के आकड़ें हर किसी को चिंता में डाल रहे हैं. लेकिन इस मुश्किल घड़ी में भी डॉक्टर, पुलिसवाले और सफाई कर्मचारी दिन रात मेहनत कर इस खतरनाक वायरस को हराने की कोशिश में लगे हुए हैं. ऐसे में लोगों का इन कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करना लाजिमी हो जाता है.
पंजाब में सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है जहां लोग सफाई कर्मचारियों के सम्मान में पुष्पवर्षा कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए रवीना लिखती हैं- सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा कर लोग कोरोना वॉरियर्स के प्रति अपना सम्मान दिखा रहे हैं.' बता दें कि रवीना टंडन ने जो वीडियो शेयर किया है वो पंजाब के नाभा का है.
इसी वीडियो को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी शेयर किया था. सीएम भी इस बात से खासा खुश थे कि इस मुश्किल घड़ी में लोगों के अंदर की इंसानियत और ज्यादा निखर कर आ रही है. उन्होंने सभी से अपील की थी कि हर कोई उन कोरोना वॉरियर्स का मनोबल बढ़ाते रहे जो दिन रात मेहनत कर देश को इस संकट से उबारने की कोशिश कर रहे हैं.
कोरोना: शाहरुख खान की मदद से खुश हुईं सीएम ममता बनर्जी, बोलीं- सहयोग के लिए शुक्रिया
CID को याद कर दया के जख्म हुए हरे, बोले- 2016 से थी शो को खत्म करने की साजिश
रवीना टंडन के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद ये वायरल हो गई है. वैसे याद दिला दें इससे पहले जनता कर्फ्यू के दौरान भी पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से 22 मार्च को डॉक्टर और पुलिसवालों के सम्मान में शाम पांच बजे थाली-घंटी बजाने की अपील की थी. मोदी की एक अपील पर पूरे देश ने ना सिर्फ जनता कर्फ्यू का पालन किया बल्कि थाली-घंटी बजा कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया भी अदा किया.