Advertisement

कोरोना वायरस से चीन में अब तक 80 लोगों की मौत, 2700 से अधिक संक्रमित

चीन में फैले कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, इसकी चपेट में आए मरने वालों की संख्या 100 के करीब पहुंच गई है. संक्रमित लोगों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.

चीन में कोरोना वायरस से अब तक 80 लोग मरे (फाइल-Reuters) चीन में कोरोना वायरस से अब तक 80 लोग मरे (फाइल-Reuters)
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 27 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

  • हुबेई के कई शहरों में यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध
  • चीन के 25 प्रांतीय खंडों में आपातकाल घोषित

चीन में कोरोना वायरस खतरनाक रूख अख्तियार करता जा रहा है. सोमवार तक कोरोना वायरस की चपेट में आने से 80 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2,700 से अधिक मामले सामने आए हैं.

चीनी स्वास्थ्य मंत्री मा शियाओवेई ने कहा कि कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है और ये 14 दिन के अंदर एक इंसान से दूसरे इंसान को संक्रमित कर रहा है.

Advertisement

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि कोरोना वायरस से अभी तक 2,744 लोग संक्रमित हैं. संक्रमित लोगों में से 461 गंभीर हालत में हैं. चीन के 34 में से कम से कम 25 प्रांतीय खंडों में स्वास्थ्य का उच्चतम आपातकाल घोषित कर दिया गया है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, कोरोना वायरस के मरीज को जुकाम के साथ-साथ बुखार और थकान, सूखी खांसी और सांस लेने में परेशानी होती है.

चीन में इसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने के कारण डब्ल्यूएचओ ने इसे अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपातकाल घोषित नहीं करने का निर्णय लिया है. कोरोना वायरस के खिलाफ महामारी के केंद्र हुबेई प्रांत में दर्जन भर शहरों में और उनके आसपास यातायात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है और चीनी नववर्ष उत्सवों को रद्द कर दिया है.

दूसरे देश मदद को आए

Advertisement

मध्य चीन के हूपेइ प्रांत के वूहान शहर में नए कोरोनो वायरस निमोनिया प्रकोप के बाद देश में प्रकोप ग्रस्त क्षेत्रों को सहायता देने के लिए देश के दूसरे क्षेत्रों से अनेक चिकित्सक दल भेजे गए हैं. यहां तक कि दूसरे देशों के चिकित्सीय विशेषज्ञ भी चीन की सहायता करने के लिए आए हैं.

जर्मन विशेषज्ञों ने इनहिबिटर्स लेकर चीन में प्रकोप-रोधी काम करना शुरू किया. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस आत्म-सीमित है. इसलिए जब लोगों के शरीर में पर्याप्त एंटीबॉडी विकसित होते हैं, तब वायरस के निरंतर प्रसार को सीमित किया जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें---- विदेश मंत्रालय ने कहा- चीन में कोरोना वायरस की चपेट में कोई भारतीय नहीं

उन्होंने आम लोगों से छुट्टियों में घर में रहने की सलाह दी और भीड़-भाड़ जगहों पर मास्क पहनना चाहिए. उधर ह्वाजूंग विज्ञान और तकनीक विश्वविद्यालय के तहत तूंगची अस्पताल के डॉक्टर क्वो वई ने कहा कि श्वसन संक्रमण रोकने की हमारी कोशिश से बीमारियों को जल्द ही नियंत्रित किया जा सकेगा.

फीका पड़ा वसंत उत्सव

चीन के हूनान प्रांत, सछ्वान प्रांत और च्यांगसू प्रांत के चिकित्सक दल प्रकोप से ग्रस्त हूपेइ प्रांत पहुंच गए. सछ्वान प्रांत के चिकित्सक दल के प्रधान चाओ जूंग ह्वेई ने कहा कि वूहान शहर की सहायता करना हमारे चिकित्सकों की जिम्मेदारी है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें---- पूरे विश्व के लिए हेल्थ एमरजेंसी नहीं है कोरोना वायरस: WHO

उधर शंघाई शहर के ह्वाशान अस्पताल के उप प्रधान मा शी ने कहा कि उन्होंने वसंत त्योहार की छुट्ठियों को भी छोड़ दिया है और वे प्रकोप ग्रस्त क्षेत्रों की सहायता करने के लिए तैयार हो चुके हैं. जब कोई महामारी आती है, तो डॉक्टरों को हमेशा अग्रिम पंक्ति पर खड़े रहना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement