Advertisement

कोरोना वायरस संक्रमण के बाद छह माह के बच्चे को मिल रहा दुनिया भर से प्यार

चीन में कोरोनावायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 900 से ज्यादा हो गई है और संक्रमित लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. दुनिया के कई देशों में भी इस बीमारी ने दस्तक दे दी है और पूरे विश्व में इस बीमारी को लेकर चिंता व्याप्त है.

कोरोनावायरस से संक्रमित हुआ छह माह का बच्चा वुहान के अस्पताल में भर्ती कोरोनावायरस से संक्रमित हुआ छह माह का बच्चा वुहान के अस्पताल में भर्ती
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

  • अस्पताल के कर्मचारियों ने बच्चे के देखभाल की ली पूरी जिम्मेदारी
  • कोरोनावायरस रोकथाम के लिए जुटाई गई जानकारी

चीन में जहां कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है, वहीं कोरोनावायरस के मुख्य केंद्र वुहान के एक अस्पताल में छह माह के एक बच्चे की तस्वीर सबका ध्यान आकर्षित कर रही है. कोरोनावायरस से संक्रमित छह माह के बच्चे को वुहान स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

बच्चे की मां भी कोरोनावायरस से पीड़ित हैं और उन्हें अलग रखकर इलाज किया जा रहा है. बच्चे की मां स्वास्थ्यकर्मी है. बच्चे के पिता विदेश में हैं. ऐसे में, अस्पताल के कर्मचारियों ने बच्चे के देखभाल की पूरी जिम्मेदारी लेने का फैसला किया और तस्वीरों में अस्पताल के कर्मचारी उसे दूध पिलाते देखे जा सकते हैं.

ट्विटर पर वायरल हुए फोटो पर लोगों ने मांगी दुआ

ट्विटर पर वायरल हुए फोटो पर एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'मेरा दिल धड़क रहा है. उम्मीद करता हूं वह जल्दी ठीक हो जाएगा.' एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, 'इस नन्हे बच्चे और वायरस से ग्रसित सभी लोगों के जल्द से जल्द स्वास्थ्य होने के लिए कामनाएं.' वहीं एक अन्य ने लिखा, 'उम्मीद करता हूं बच्चा जल्द ठीक हो जाए. हम आपको प्यार करते हैं. आप जल्द ठीक हो जाएं एंजल बेबी.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- सार्स से भी ज्यादा खतरनाक हुआ कोरोना वायरस, अब तक 811 की मौत

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक चीन में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 900 से ज्यादा हो गई है और संक्रमित लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. दुनिया के कई देशों में भी इस बीमारी ने दस्तक दे दी है और पूरे विश्व में इस बीमारी को लेकर चिंता व्याप्त है.

कोरोनावायरस रोकथाम के लिए जुटाई गई जानकारी

चीन के सेंट्रल साइबरस्पेस अफेयर्स कमीशन ने कहा, 'कोरोनवायरस के प्रकोप के बीच महामारी की रोकथाम के प्रयासों के लिए एकत्र की गई व्यक्तिगत जानकारी का उपयोग अन्य उद्देश्यों के लिए नहीं किया जाएगा. निजता संरक्षण और बड़े डेटा के इस्तेमाल को लेकर जारी हालिया नोटिस के अनुसार, रोग के रोकथाम के लिए संयुक्त प्रयास के तहत कंपनियों व व्यक्तियों को किसी भी व्यक्ति के नाम, आयु, आईडी सूचना, फोन नंबर या घर के पते की जानकारी का खुलासा पूर्व अनुमति के बगैर जारी करने पर रोक है. रोकथाम व नियंत्रण के प्रयासों के तहत जुटाई गई निजी जानकारी को अलग रखा जाएगा.'

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस की चपेट में केरल के 3 लोग, चीन में अब तक 811 की मौत

Advertisement

इस नोटिस में यह भी कहा गया है, 'महामारी को रोकने के प्रयास के तहत जुटाई गई जरूरी जानकारी को नेशनल रेगुलेशन के तहत रखा जाएगा. सैद्धांतिक रूप से सूचना संग्रह लक्ष्य पुष्टि व संदिग्ध रोगियों के करीबी संपर्क तक सीमित है. संस्थान जो निजी जानकारी जुटा रहे हैं, उन्हें डाटा लीक व सूचना के चोरी से बचाने के लिए कड़ा प्रबंधन अपनाना चाहिए. संगठन या व्यक्ति जो अवैध रूप से जानकारी जुटा रहे हैं या निजी जानकारी का खुलासा कर रहे हैं, उनकी सूचना साइबरस्पेस अधिकारियों को देना चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement