Advertisement

करीना से जोड़ा कोरोना का कनेक्शन, बिजनेसमैन ने कहा- कई हो चुके 'शहीद'

कोरोना वायरस पर जोक मारने का सिलसिला सोशल मीडिया पर कम नहीं हो रहा है. एक उद्योगपति ने कोरोना वायरस को करीना कपूर से जोड़ कर एक जोक बनाया है. इसमें शाहिद कपूर को भी शामिल कर लिया है.

सैफ अली खान और करीना कपूर खान सैफ अली खान और करीना कपूर खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

सोशल मीडिया पर जहां एक तरफ कोरोना को लेकर लोग एक-दूसरे को आगाह कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई सारे लोग ऐसे भी हैं जो इस खतरनात वायरस को हल्के में ले रहे हैं और मजाक बना रहे हैं. लेकिन मजाक बनाना उनपर भारी भी पड़ रहा है. लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है. इंडस्ट्रिलिस्ट हर्ष गोयंका ने करीना कपूर को कोरोना वायरस से लिंक करते हुए एक जोक बनाया है.

Advertisement

दरअसल हर्ष ने जोक में करीना के हसबेंड सैफ अली खान और एक्स बॉयफ्रेंड शाहिद कपूर को घसीटा है. शख्स ने लिखा- करीना और कोरोना में क्या अंतर है. जो करीना के कॉन्टैक्ट में आ जाए वो 'सैफ' है और जो ना आए वो सेफ नहीं है. इसके अलावा समानता के बारे में बात करते हुए उन्होंने लिखा- ये करीना और कोरोना के चक्कर में बहुत शाहिद (शहीद) हो चुके हैं.

ये ट्वीट जितनी तेजी से वायरल हुआ उतनी ही तेजी से हर्ष को ट्रोल भी किया जा रहा है. कई सारे लोगों को हर्ष गोयनका का ये ट्वीट मजाकिया कम बल्कि भद्दा ज्यादा लग रहा है. एक शख्स ने लिखा कि ये ट्वीट आपके स्टेटस को शोभा नहीं देता. कृप्या आप अमेरिकन स्टैंडअप कॉमेडी देखिए और कुछ अच्छे जोक्स के साथ आइए. एक शख्स ने लिखा कि आपको इतने भद्दे जोक के लिए शर्म आनी चाहिए. हालांकि तीनों में से किसी भी कलाकार द्वारा इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

Advertisement

करीना कपूर खान ने किया इंस्‍टाग्राम डेब्‍यू? वायरल हुई ये तस्‍वीरें

नशे की लत छुड़ाने के लिए रिहेब सेंटर में रहे थे हनी सिंह? सिंगर ने दिया जवाब

अमिताभ बच्चन का वीडियो भी हो रहा वायरल

इससे इतर अमिताभ बच्चन का भी कोरोना वायरस पर एक वीडियो सुर्खियों में है. उन्होंने इस वायरस पर एक कविता लिखी है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement