Advertisement

लॉकडाउन: भाभी संग सनी लियोनी का रेट्रो एरोबिक्स वर्कआउट, देखें वीडियो

सनी लियोनी ने एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वह रेट्रो एरोबिक्स वर्कआउट करती नजर आई थीं. इसमें सनी ने 80s का फैशन अपनाया था और अपने लुक को उसी प्रकार से ढाला था.

सनी लियोनी सनी लियोनी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने 3 मई तक लॉकडाउन लागू कर दिया था. स्टार्स भी घर में बंद हैं. फैन्स का मनोरंजन करने के लिए स्टार्स अलग-अलग वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इस क्रम में एक्ट्रेस सनी लियोनी भी शामिल हैं. सनी लियोनी ने एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें उनका बिल्कुल अलग अंदाज नजर आया था.

Advertisement

सनी लियोनी ने एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वह रेट्रो एरोबिक्स वर्कआउट करती नजर आई थीं. इसमें सनी ने 80s का फैशन अपनाया था और अपने लुक को उसी प्रकार से ढाला था. पहली वीडियो शेयर करते हुए सनी लियोनी ने लिखा था, 'कुछ मस्ती प्लान है! वीडियो आएगी.'

इसके बाद सनी लियोनी ने फैन्स के लिए एक और वीडियो शेयर किया था. वीडियो में सनी लियोनी अपनी भाभी करिश्मा वोहरा के साथ एक्सरसाइज करती नजर आई थीं. सनी का ये वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.

वीडियो शेयर करते हुए सनी ने लिखा, 'सभी को गुड मॉर्निंग. हम एक-दूसरे से काफी दूर हैं, लेकिन मैं खुश हूं कि हमने साथ ये वीडियो बनाई है. मेरा भाई खुशनसीब है कि करिश्मा वोहरा तुम उसके जीवन में हो.'

लॉकडाउन में अर्चना ने पति को काम पर लगाया, शेयर किया मजेदार वीडियो

Advertisement

मुंबई पुलिस ने शेयर किया गलीबॉय से आलिया का एक सीन, लिखा-मिशन अबोर्ट

सनी लियोनी ने इस वीडियो से पहले भी कई वीडियो शेयर किए थे, जो अचानक चर्चा में हैं. सनी लियोनी ने फैन्स को घर में मास्क बनाने भी सिखाए थे. सनी लियोनी ने डायपर से मास्क बनाया था. इस वीडियो को उन्होंने काफी मजाकिया अंदाज में पेश किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement