Advertisement

संजय दत्त ने किया लॉकडाउन का समर्थन, बोले- देश की भलाई के लिए जरूरी

कोरोना वायरस के चलते सरकार ने 17 मई लॉकडाउन बढ़ा दिया है. स्टार्स भी लॉकडाउन के चलते अपने घरों में बंद हो गए हैं. अब इस फैसले पर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की प्रतिक्रिया आई है.

संजय दत्त संजय दत्त
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 03 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST

कोरोना वायरस के चलते सरकार ने 17 मई तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है. मुंबई में ऐसे में 17 मई तक किसी भी प्रकार की शूटिंग नहीं हो सकती है. इससे बॉलीवुड के कई शो और फिल्मों की शूटिंग अधर में लटक गई है. स्टार्स भी लॉकडाउन के चलते अपने घरों में बंद हो गए हैं. अब इस फैसले पर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की प्रतिक्रिया आई है.

Advertisement

डीएनए के मुताबिक, संजय दत्त ने कहा, 'कोरोना वायरस से कई चीजें प्रभावित हुई हैं, लेकिन सभी की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन बेहद जरूरी है. मैं ईमानदारी से महसूस करता हूं कि प्राथमिक चीज हर किसी की भलाई पर ध्यान केंद्रित करना है और पहले हमारे दर्शकों की सुरक्षा है बाद में मनोरंजन. इससे कई बड़े प्रोजेक्ट्स में देरी हो सकती हैं, लेकिन देश की भलाई के लिए ऐसा करना भी जरूरी था.'

मदद के लिए आगे आया संजय दत्त का एनजीओ

संजय दत्त ने आगे कहा, 'अभी सभी प्रकार के शूट पर रोक लग गई है लेकिन मैं दर्शकों के लिए कई शानदार प्रोजेक्ट्स लाने पर विचार कर रहा है. इसमें कई शानदार किरदार भी हैं जो मैं निभाने वाला हूं और अभी तक काफी अच्छा भी लग रहा है.'

Advertisement

ऋषि के निधन से दुखी राकेश रोशन, बोले- इस हालत में दिल्ली जाने से रोका था

लॉकडाउन: बिना जिम इक्व‍िपमेंट ऐसे वर्कआउट कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा

संजय दत्त ने नरगिस फाउंडेशन के बारे में बताते हुए कहा, 'जबकि सभी लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करने का प्रयास कर रहे हैं, थोड़ा सा इसमें हम भी कर रहे हैं और सुनिश्चित करें कि कोई भूखा न सोए. सिर्फ एक छह सौ रुपए के योगदान से भी एक परिवार को खाना खिलाया जा सकता है. अब वह समय है जब हमें एक-दूसरे के लिए होना चाहिए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement