Advertisement

वापस लौटा लॉकडाउन 2, देश के इन हिस्सों में निकलने से बचें

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. अब हर रविवार को पूरे मध्य प्रदेश में लॉकडाउन होगा.

सांकेतिक तस्वीर (PTI) सांकेतिक तस्वीर (PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

  • देश के कई राज्यों में कोरोना के हालात बेकाबू
  • कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन का ऐलान

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. हालांकि इस दौरान अस्पताल और अन्य जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी. यूपी की तरह कई ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना महामारी को देखते हुए फिर से लॉकडाउन की घोषणा की गई है. यूपी का मऊ जिला भी इसमें शामिल है जहां 15 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान हुआ है.

Advertisement

यूपी

देश के कई अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं. राज्य के कई शहरों में हालात खराब होते दिख रहे हैं और केस लगातार बढ़ रहे हैं. छोटे शहरों में लोग कोरोना से जुड़े गाइडलाइंस का पालन भी नहीं कर रहे हैं. इसे देखते हुए प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. दूसरी ओर मऊ के जिलाधिकारी ने जिले में 15 दिन का लॉकडाउन लगाया है. शहर में लगातार बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने पर डीएम ने 15 दिन के लिए नगर क्षेत्र को लॉकडाउन कर दिया है.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. अब हर रविवार को पूरे मध्य प्रदेश में लॉकडाउन होगा. मध्‍य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखकर राज्य सरकार ने तय किया है कि हर रविवार को पूरे प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा. अभी हाल में स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी. नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक, अगले आदेश तक अब हर रविवार को पूरे मध्य प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों की वजह से मध्‍य प्रदेश में कोरोना की स्थिति हर रोज बदल रही है. बॉर्डर वाले जिलों में कोरोना के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

बिहार

बिहार की राजधानी पटना में 10 से 16 जुलाई तक के लिए संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है. इस बाबत डीएम ने आदेश जारी कर दिया है. पटना में तेजी से बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. हालांकि यहां जरूरी सेवाएं शुरू रहेंगी और लोग किराना, दूध आदि सामान खरीद सकेंगे.

केरल

केरल सरकार ने बीती रविवार रात को राजधानी तिरुवनंतपुरम में ट्रिपल लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया. ये शहर में सोमवार सुबह 6 बजे से लागू हो गया है. यह फैसला जिले लोकल ट्रांसमिशन की वजह से एक दिन में Covid-19 केसों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी के बाद लिया गया. रविवार को केरल में कुल 225 नए केस दर्ज हुए, इनमें से 27 तिरुवनंतपुरम जिले से जुड़े थे. इन 27 केसों में से 22 लोकल कॉन्टैक्ट की वजह से संक्रमित हुए. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तिरुवनंतपुरम के निगम क्षेत्र (शहर की सीमा) में एक हफ्ते का सख्त लॉकडाउन लागू किया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

असम

असम में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुवाहाटी में 28 जून की मध्य रात्रि से 12 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसके अलावा बाकी कस्बों में 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन के दौरान खास इलाकों में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी है. सभी सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद हैं. असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए 28 जून आधी रात से कामरूप (महानगर) जिले में 14 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारे पास अब 28 जून की आधी रात से 14 दिनों के लिए लॉकडाउन लागू करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. इस बार हम और कड़ाई करेंगे क्योंकि पहले सात दिन तक सब्जी और किराना की दुकानें नहीं खोली जाएंगी.

Advertisement

मणिपुर

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मणिपुर सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया है. रविवार को मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ऐलान किया था कि राज्य में अगले 15 दिनों (एक से 15 जुलाई) तक लॉकडाउन लगाया जाएगा. इसके अलावा तेलंगाना सरकार भी हैदराबाद में लॉकडाउन लगाने पर विचार कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement