Advertisement

कोरोना से जंग में शाहरुख खान की लोगों से अपील, डॉक्टरों के लिए दान करें PPE किट

शाहरुख खान ने अब एक ट्वीट कर पूरे देश से कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में अपना योगदान देने की अपील की है. उन्होंने सभी से डॉक्टरों के लिए पीपीई किट डोनेट करने की बात कही है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

कोरोना महामारी का संकट जितना बड़ा है, लोगों ने आगे आकर उतनी ही बड़ी मदद भी की है. हर किसी ने अपनी क्षमता अनुसार मदद करने की पेशकश की है. किसी ने गरीबों को खाना खिलाया है तो किसी ने पीएम केअर्स फंड में डोनेशन किया है. बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी इन दिनों दिल खोलकर दान कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में शाहरुख एक सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं.

Advertisement

शाहरुख की देश से अपील

शाहरुख खान ने अब एक ट्वीट कर पूरे देश से कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में अपना योगदान देने की अपील की है. उन्होंने सभी से डॉक्टरों के लिए पीपीई किट डोनेट करने की बात कही है. शाहरुख ट्वीट करते हैं- चलिए उन बहादुर मेडिकल कर्मी और डॉक्टरों की मदद करें जो कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. उन्हें PPE किट डोनेट करते हैं. आपकी छोटी सी मदद बड़े काम की होगी.

शाहरुख कर रहे दिल खोलकर दान

बता दें कि शाहरुख खान ने खुद भी बड़ी संख्या में पीपीई किट दान की हैं. एक्टर ने महाराष्ट्र के फ्रंटलाइन वर्कस के लिए 25000 किट दान की थी. इस महामारी में शाहरुख की वो मदद काफी फायदेमंद साबित हो रही है. एक्टर ने कई गरीबों को राशन देने से लेकर उनके भोजन की व्यवस्था तक की है.

Advertisement

वरुण धवन की थ्रोबैक फोटो वायरल, मनी हाइस्ट के इस कैरेक्टर से हो रही तुलना

पलक तिवारी ने करवाया ग्लैमरस फोटोशूट, देखने को मिला बोल्ड अवतार

शाहरुख ने अपने मुंबई के चार मंजिला ऑफिस को भी बीएमसी को दे दिया था. आज उस ऑफिस को एक क्वारनटीन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. शाहरुख के अलावा दूसरे सितारे भी इस मुश्किल समय में दिल खोलकर मदद कर रहे हैं. अक्षय कुमार भी कोरोना वॉरियर्स की काफी मदद कर रहे हैं. उन्होंने पीएम केअर्स फंड में भी बड़ी रकम डोनेट की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement