Advertisement

कोरोना से जंग जीतने के बाद अब ब्लड डोनेट करना चाहते हैं हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स

कोरोना से जंग जीतने के बाद हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी ने ब्लड डोनेशन की इच्छा जाहिर की है. एक्टर ने कहा कि अब उनके शरीर में एंटीबॉडीज हैं तो वे ब्लड डोनेट कर सकते हैं.

टॉम हैंक्स पत्नी रीटा विलसन के साथ टॉम हैंक्स पत्नी रीटा विलसन के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विलसन पहले सेलिब्रिटी थे जो कोरोना वायरस की चपेट में आए थे. उन्होंने 12 मार्च को सोशल मीडिया के जर‍िए इस बात की जानकारी दी थी. उस वक्त ये कपल ऑस्ट्रेल‍िया में था. कोराना पॉज‍िट‍िव पाए जाने के बाद उनका वहां इलाज किया गया और कुछ समय बाद दोनों पत‍ि-पत्नी स्वस्थ हो गए. अब कोरोना से जंग जीतने के बाद टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी ने ब्लड डोनेशन की इच्छा जाहिर की है.

Advertisement

हाल ही में एनपीआर पॉडकास्ट में टॉम ने कहा कि वे दोनों ब्लड डोनेट करना चाहते हैं. एक्टर ने कहा- 'अभी बहुत सारे सवाल हैं कि अब आगे क्या होगा. क्या कुछ ऐसा है जो हम कर सकते हैं? हमें अभी इस बात का पता चला कि हमारे शरीर में तो अब एंटीबॉडीज हैं. हमसे पूछा नहीं गया है लेकिन हमने पूछा है- क्या आपको खून चाहिए? क्या हम प्लाज्मा दे सकते हैं?. हम उन जगहों में ब्लड डोनेट करना चाहते हैं जहां हम काम करने की उम्मीद कर रहे हैं, जिसे मैं Hank-ccine कहना चाहूंगा. मैं इसपर कोई कॉपीराइट की बात नहीं कर रहा हूं और ना ही मैं किसी पेटेंट ऑफ‍िस जा रहा हूं.'.

सिडनाज के फैंस का मन बदला, इस टीवी एक्ट्रेस संग चाहते हैं सिद्धार्थ की जोड़ी

Advertisement

लॉकडाउन में हिंदी सुधार रही हैं कियारा आडवाणी, बताया आगे का प्लान

टॉम से ज्यादा उनकी पत्नी को हुई थी तकलीफ

टॉम हैंक्स ने हाल ही में कोरोना वायरस से लड़ाई को लेकर बात की थी. उन्होंने ट्रीटमेंट के दौरान हुए अनुभव बताए थे. टॉम ने कहा था कि उनसे ज्यादा तकलीफ उनकी पत्नी रीटा को हुई थी. टॉम के शब्दों में- 'रीटा को मुझसे ज्यादा तकलीफ हुई, उसे कहीं ज्यादा तेज बुखार था. उसने टेस्ट करने की और सूंघने की क्षमता खो दी थी. उन तीन हफ्तों में उसे खाने से कोई खुशी नहीं मिली.'.

इलाज के बाद टॉम और रीटा 28 मार्च को लॉस एंजेलिस वापस आ गए थे. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया था कि इलाज के दौरान मेड‍िकल टीम ने उनका बहुत ध्यान रखा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement