Advertisement

टाइगर श्रॉफ ने बताया कोरोना का पॉजिटिव साइड, फोटो शेयर कर दिया मैसेज

टाइगर श्रॉफ ने दिखा दिया है कि मुश्किल समय में कैसे खुद को खुश रखा जाए. कैसे खुद को पॉजिटिव रखा जाए. जरा टाइगर की इस पोस्ट पर नजर डालें.

टाइगर श्रॉफ टाइगर श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

कोरोना वायरस की महामारी के चलते आज देश में जनता क्फर्यू लगा हुआ है. राजस्थान में पूरी तरह लॉकडाउन देखने को मिल रहा है. इन खबरों से नेगेटिविटी आना लाजिमी हो जाता है. लेकिन एक्टर टाइगर श्रॉफ जरा जुदा हैं. उनकी सोच औरों से अलग है. इस महामारी के बीच भी उन्होंने लोगों को पॉजिटिव रहने का मंत्र बता दिया है.

Advertisement

कोरोना पर टाइगर मंत्र

टाइगर ने कोरोना के बीच लोगों को इससे जुड़ी कुछ अच्छी बाते बताई हैं. अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने बताया है कि कोरोना के बाद दुनिया में कितनी चीजें बेहतर हो गई हैं. वो लिखते हैं- लॉकडाउन के बाद वेनिस के कैनाल साफ हो गए हैं. चीन में प्रदूषण कम हो गया है. धरती पर जबरदस्त परिवर्तन देखने को मिल रहा है.

अब टाइगर श्रॉफ की ये बातें हैरान तो करती हैं लेकिन इस बात की खुशी भी है कि इस मुश्किल घड़ी में वो इतने पॉजिटिव हैं. टाइगर ने लगातार अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए लोगों को पॉजिटिव करने की कोशिश की है.

वैसे इस बात में तो कोई दोराय नहीं कि कोरोना के चलते लोगों को इस बिजी जिंदगी से राहत मिल गई है. वो ज्यादा समय घर पर बिता पा रहे हैं. बस फर्क है तो नजरिए का जो इंसान को खुश भी कर सकता है और दुखी भी.

Advertisement

मुझसे शादी करोगे में बस ढोंग कर रहे थे पारस छाबड़ा? दोस्त ने बताया

सरगुन मेहता ने इस शख्स के लिए बनाया था फेक अकाउंट, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

हीरोपंती 2 की कर रहे तैयारी

वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर की हाल ही में फिल्म बागी 3 रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शऩ किया था. लेकिन दूसरे हफ्ते से कोरोना की मार के चलते फिल्म काफी प्रभावित हो गई थी. अब टाइगर अपनी फिल्म हीरोपंती 2 की तैयारी करेंगे. फिलहाल कोरोना के चलते फिल्म इंडस्ट्री पर विराम लगा हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement