Advertisement

सरगुन मेहता ने इस शख्स के लिए बनाया था फेक अकाउंट, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

हाल ही में सरगुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि अपने दोस्त करण से दोस्ती के लिए उन्होंने बहुत पहले फेक अकाउंट बनाया था.

सरगुन मेहता सरगुन मेहता
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 7:52 AM IST

एक्ट्रेस सरगुन मेहता अपनी प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. पति रवि दुबे के साथ उनकी फोटोज अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होती रहती हैं. हाल ही में सरगुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. उन्होंने बताया कि अपने दोस्त करण से दोस्ती के लिए उन्होंने बहुत पहले फेक अकाउंट बनाया था.

Advertisement

जब सरगुन ने बनाया था फेक अकाउंट

सरगुन ने अपने BFF कारण वाही के साथ एक फोटो शेयर करते हुए इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा - 'यह फोटो इसलिए शेयर नहीं कर रही हूं कि आप करण वाही के साथ मेरी दोस्ती को जानें, बल्कि आपको प्रेरित करने के लिए शेयर कर रही हूं. 12-13 साल पहले मैं करण वाही की बहुत बड़ी फैन थी. मुझे याद है मैं कॉलेज में थी और मैंने जिया नाम से एक फेक अकाउंट बनाया था एंड करण वाही को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी.'

'बहुत समय के लिए हम दोनों हाई 5 पर अच्छे दोस्त थे. करण को मेरी मौजूदगी का पता ही नहीं था. आज वो मेरे करीबी दोस्तों में से एक हैं. मैंने जिस जिंदगी के सपने देखे थे वो मैंने पाया भी.'

Advertisement

एक्ट्रेस ने की लोगों से क्वारनटीन पालन करने की अपील

'इस समय को मेडिटेट करने और सपने देखने के काम में लाएं. बस ये सोचें कि आप अपनी जिंदगी को किस तरह देखना चाहते हैं और देखिएगा ये सपने जरूर पूरे होंगे. बहते हुए पानी में पत्थर मारो तो कुछ भी नजर नहीं आएगा, लेकिन अगर आप ठहरे हुए पानी में पत्थर मारेंगे तो आपको कुछ नजर आएगा. ये क्वारनटीन वक्त भी ठहरे हुए पानी की तरह है. इसमें अपने सपनों का पत्थर फेंक दें.'

कनिका के परिवार समेत पार्टी में आए 34 लोगों का हुआ टेस्ट, रिपोर्ट निगेटिव

कोरोना पॉजिटिव कनिका ने डॉक्टर को किया परेशान, ट्रीटमेंट लेने में दिखा रहीं नखरे

सरगुन मेहता और करण वाही एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक दूसरे को पिछले कई सालों से जानते हैं. सरगुन कई बार करण के साथ फोटोज भी शेयर कर चुकी हैं. बता दें सरगुन ने साल 2013 में टीवी एक्टर रवि दुबे से शादी कर ली थी. दोनों 12/24 करोल बाग सीरियल के दौरान मिले थे. दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया और फिर कुछ महीनों के बाद दोनों ने शादी कर ली. हिंदी टीवी क अलावा सरगुन मेहता पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का भी जाना माना नाम हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement