Advertisement

WWE को कोराना से होने वाला है अरबों का नुकसान, कैसे होगी भरपाई?

WWE पर भी लग गया है कोरोना वायरस का ग्रहण. अब WWE के सबसे बड़े इवेंट में हो गई है लोगों की नो एंट्री.

WWE WWE
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में एक ऐसी महामारी की तरह फैला कि इसके चलते सब कुछ ठहर सा गया है. चाहे कोई बड़ा बिजनेस हो या हो कोई बड़ी फिल्म, हर चीज पर कोरोना का ग्रहण लग गया है. अब WWE भी इसकी चपेट में आ गया है.

रेसलमेनिया में नहीं होगी लाइव ऑडियंस

रेसलिंग का सबसे बड़ा मंच WWE फैंस के बीच खासा फेमस है. लाखों लोग हजारों रुपये खर्च कर इस बेहतरीन रेसलिंग का मजा लेने दूर-दूर से आते हैं. WWE का रेसलमेनिया तो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. उस इवेंट को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिलता है. लेकिन इस बार WWE के सबसे बड़े इवेंट को ही जोरदार झटका लग गया है. कोरोना के चलते इस इवेंट को अब बिना लाइव ऑडियंस के आयोजित किया जाएगा. लोग इस इवेंट का मजा अब सिर्फ टीवी पर ही ले सकते हैं.

Advertisement

कोरोना: फिल्म सेट पर लगा ताला, बिना शूटिंग खाली हाथ घर लौटे अजय देवगन

मेरी वजह से करिश्मा कपूर का फिल्मी करियर रहा सफल, जूही चावला का खुलासा

WWE के अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा है- सरकार के साथ सहयोग करते हुए ये फैसला लिया गया है. रेसलमेनिया को लाइव ऑडियंस के लिए नहीं रखा जाएगा. फैंस रेसलमेनिया को 5 अप्रैल को WWE नेटवर्क पर देख सकते हैं.

पिछले साल रेसलमेनिया रहा था सुपरहिट

बता दें, ऐसा शायद ही कभी पहले देखा गया हो कि रेसलमेनिया जैसे इवेंट को बिना फैंस के आयोजित किया जाए. पिछले साल रेसलमेनिया में 80000 से ज्यादा लोगों ने शिरकत की थी. लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते वो नजारा देखने को नहीं मिलेगा. इससे WWE को भारी नुकसान होने का अनुमान है.

Advertisement

इस बार रेसलमेनिया इवेंट में जॉन सीना और ब्रॉक लेसनर जैसे सुपरस्टार हिस्सा ले सकते हैं. ये WWE के उन चुनिंदा रेसलर्स में शामिल हैं जिनकी फाइट देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन इस बार कोरोना ने रंग में भंग डालने का काम किया है. पहली बार स्मैकडाउन और रॉ इवेंट में भी वो रौनक देखने को नहीं मिली है. कोरोना ने WWE जैसे मेगा इवेंट को भी फीका बना दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement