Advertisement

PM मोदी के चंडीगढ़ दौरे पर श्मशान घाट भी रहा बंद!

क्या कभी श्मशान घाट में छुट्टी हुई है? जी हां, शुक्रवार को चंडीगढ़ में सेक्टर 25 में बने श्मशान घाट को पब्लिक के लिए बन्द रखा गया, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली इसी सेक्टर में थी.

PM रैली करते रहे, जरूरतमंद प्रशासन को कोसते रहे PM रैली करते रहे, जरूरतमंद प्रशासन को कोसते रहे
aajtak.in
  • चंडीगढ़,
  • 11 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

क्या कभी श्मशान घाट में छुट्टी हुई है? जी हां, शुक्रवार को चंडीगढ़ में सेक्टर 25 में बने श्मशान घाट को पब्लिक के लिए बन्द रखा गया, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी की रैली इसी सेक्टर में थी.

चंडीगढ़ के मुख्य श्मशान घाट को PM मोदी के दौरे के मद्देनजर VIPs की गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया था. तड़के 3 बजे ब्रिगेडियर दविंदर सिंह के 25 वर्षीय बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, जिसका अंतिम संस्कार 25 सेक्टर में करने से प्रशासन ने उन्हें मना कर दिया. मजबूरन उन्हें अपने बेटे का अंतिम संस्कार घर से तकरीबन 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मोहाली के श्मशान घाट में करना पड़ा.

Advertisement

इस कारण मृतक के परिजनों में प्रशासन के प्रति काफी रोष है. मृतक के एक परिजन ने बताया के भारत के इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ है कि किसी प्रधानमंत्री के आने के कारण श्मशान घाट बन्द किया गया हो. उन्होंने सवाल किया कि अगर प्रधानमन्त्री को पूर्ण सुरक्षा देने में प्रशासन सक्षम नहीं है, तो उन्हें बुलाया ही क्यों जाता है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement