Advertisement

सुब्रमण्यम स्वामी बोले- बेवकूफी होगी नए RBI गवर्नर ऊर्जित पटेल की आलोचना

आरबीआई के मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन की नीतियों और विदेश प्रेम को लेकर आलोचना करने वाले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी अगले गवर्नर ऊर्जित पटेल को लेकर नरम नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी आलोचना करना मूर्खता होगी.

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

आरबीआई के मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन की नीतियों और विदेश प्रेम को लेकर आलोचना करने वाले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी अगले गवर्नर ऊर्जित पटेल को लेकर नरम नजर आ रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी आलोचना करना मूर्खता होगी.

केन्या की नागरिकता पर सवाल
ऊर्जित के केन्या के नागरिक होने के बारे में पूछे गए सवाल पर स्वामी ने कहा, 'वो केन्या के नागरिक हैं नहीं, बल्कि थे. रघुराम राजन भारत में जन्में और 2007 के बाद से भारत में रहने के बावजूद अमेरिका का ग्रीन कार्ड रखे हुए हैं.'

Advertisement

आलोचना को बताया मूर्खता
एक ट्वीट में पूछा गया कि क्या केन्या के नागरिक होने की वजह से स्वामी नए गवर्नर पर भी हमला करेंगे तो झल्लाए बीजेपी नेता ने लिखा, 'प्रेस्टिट्यूड्स की तरह मूर्ख न बनें.'

रघुराम की जमकर की थी आलोचना
आपको बता दें कि रघुराम राजन द्वारा ऊंची ब्याज दरें रखने को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने उन पर जबरदस्त हमला किया था और कहा कि उनकी नीतियां भारत के लिए सही नहीं हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि रघुराम को वापस शिकागो भेज देना चाहिए. हालांकि ऊर्जित पटेल को लेकर उनके रुख में नरमी दिख रही है. ऊर्जित 4 सितंबर को आरबीआई के गवर्नर का पद संभालेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement