Advertisement

ममता बनर्जी बोलीं- नोटबंदी से करोड़ों लोग गंवा रहे हैं रोजगार

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करना जारी है. ममता ने मंगलवार को दावा किया कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की कीमत देश को करोड़ों रोजगार गंवा कर चुकानी पड़ी है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मोनिका शर्मा/खुशदीप सहगल/इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रहार करना जारी है. ममता ने मंगलवार को दावा किया कि मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की कीमत देश को करोड़ों रोजगार गंवा कर चुकानी पड़ी है. ममता ने आम आदमी को हो रही परेशानियों पर गहरा दुख जताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

Advertisement

ममता ने फेसबुक पेज पर लिखा- करोड़ों लोग अदूरदर्शी नीति के शिकार हुए हैं. यह बड़ी आपदा है. ममता ने देश को आजादी मिलने के बाद से कामगार लोगों के लिए इस नोटबंदी को सबसे बड़ा झटका करार दिया. ममता ने दावा किया कि नोटबंदी के फैसले ने देशभर में करीब 5 करोड़ श्रमिकों को बुरी तरह प्रभावित किया है.

ममता ने फेसबुक पर लिखा- रिपोर्ट्स के मुताबिक 1.25 करो़ड़ श्रमिक, जो असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं, ई-कॉमर्स, चमड़ा, जूट, टेक्सटाइल, ग्लास, बीड़ी, जेवरात जैसे सेक्टर में काम कर रहे हैं, मनरेगा जैसी सरकारी योजनाओं में दैनिक दिहाड़ी पर काम करने वाले, या तो उनका रोजगार चला गया है या फिर वो कैश की किल्लत से बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं.

ममता ने चिंता जताते हुए कहा कि बड़े उद्योग छंटनी की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं जिससे बड़ी संख्या में श्रमिक बेरोजगार हो जाएंगे. ममता के मुताबिक वो ऐसे लोगों की पीड़ा को अच्छी तरह समझ सकती हैं जिससे कि उन्हें गुजरना पड़ रहा है. ये बड़ी चिंता का विषय है जिसे वो सब के साथ साझा करना चाहती हैं.

Advertisement

बता दें कि ममता बनर्जी नोटबंदी के फैसले की शुरू से कड़ी आलोचना कर रही हैं. उन्होंने ना सिर्फ पश्चिम बंगाल बल्कि दिल्ली, लखनऊ और पटना में आयोजित विरोध प्रदर्शनों में भी हिस्सा लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement