Advertisement

लगातार तीसरे दिन हिंसा की आग में झुलसता रहा जम्मू, सिखों ने पुलिसवाले को चाकू मारा

जम्मू में शुक्रवार को हालात तनावपूर्ण रहे और सिख युवकों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए लगातार तीसरे दिन विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच, एक और पुलिसकर्मी को चाकू मारा गया तथा उसकी राइफल छीन ली गई.

जम्मू में शुक्रवार को भी हालात तनावपूर्ण रहे जम्मू में शुक्रवार को भी हालात तनावपूर्ण रहे
aajtak.in
  • जम्मू,
  • 05 जून 2015,
  • अपडेटेड 9:36 AM IST

जम्मू में शुक्रवार को हालात तनावपूर्ण रहे और सिख युवकों ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए लगातार तीसरे दिन विभिन्न इलाकों में विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच, एक और पुलिसकर्मी को चाकू मारा गया तथा उसकी राइफल छीन ली गई.

प्रदर्शन जारी
प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को कश्मीर के अलावा पुंछ, राजौरी और जम्मू संभाग के अन्य इलाकों में जम्मू में गुरुवार को झड़पों में एक युवक की मौत को लेकर प्रदर्शन किया. सैकड़ों सिखों ने गुरुवार को खालिस्तानी उग्रवादी नेता जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टरों को हटाने को लेकर पुलिसकर्मियों पर पथराव किया था और सड़कें अवरूद्ध की थी.

हाईवे किया जाम
सिखों के समूह ने जम्मू-पठानकोट राजमार्ग अवरूद्ध कर दिया और टायर जलाए. जम्मू में सड़कें सूनी रहीं और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे. मोबाइल और इंटरनेट सेवाओं को भी जम्मू में अवरूद्ध कर दिया गया. क्षेत्र के कई जिलों में कॉलेज एवं विद्यालय भी बंद रहे. जम्मू शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की पर्याप्त संख्या में तैनाती की गई है और अधिकारियों ने स्थिति ‘तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में’ बताई. हिंसक झड़पों के बाद गुरुवार देर रात सेना ने जम्मू के इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया.


जम्मू में शनिवार को भी बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

जम्मू क्षेत्र के पांच जिलों के शिक्षण संस्थान सिख युवकों और पुलिस के बीच झड़प से उत्पन्न तनाव के मद्देनजर लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी बंद रहेंगे. एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार जम्मू के संभागीय आयुक्त पवन कोतवाल ने जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों के सभी शिक्षण संस्थानों को कल बंद रखे जाने का आदेश दिया है.

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ट्रांसफर
जम्मू कश्मीर सरकार ने सिख प्रदर्शनकारियों पर कथित पुलिस गोलीबारी में एक युवक की मौत के बाद जम्मू जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का शुक्रवार को ट्रांसफर कर दिया। एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, ‘जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उत्तम चंद का तबादला कर दिया गया है और अन्य पुलिस अधिकारी विवेक गुप्ता ने प्रभार संभाल लिया है।’’ सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अशकूर वानी को जम्मू क्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक नियुक्त किया है। यह पद रिक्त था।

Advertisement

क्या है मामला
सतवारी इलाके के गादिगढ़ में सिख प्रदर्शनकारियों के साथ सुरक्षाकर्मियों की हिंसक झड़प के दौरान पुलिस गोलीबारी में जगजीत सिंह नामक सिख युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद सेना को शांति बहाल करने के लिए बुलाया गया था.

धारा 144 लागू
पूरे जम्मू जिले में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई थी जिसके तहत चार से अधिक लोगों के एक साथ एक स्थल पर जमा होने पर रोक है. सतवाड़ी, रानीबाग, गडीगढ़ और आरएसपुरा क्षेत्र के हिंसाग्रस्त इलाकों में कर्फ्यू जैसी स्थिति बनी हुई है. इस बीच, पूर्वी जम्मू के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद रफीक ने कहा कि गुरुवार देर रात जम्मू शहर के गंगयाल क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों में शामिल कुछ अराजक तत्वों ने एक पुलिसकर्मी पर चाकू से हमला किया और उसकी राइफल लेकर भाग गए.

Advertisement

पुलिसकर्मी पर किया चाकू से हमला
पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूर्वी जम्मू के पुलिस उपाधीक्षक मोहम्मद रफीक के निजी सुरक्षा अधिकारी कांस्टेबल जोगिंदर पाल को जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत में सुधार है. अधिकारी ने कहा, ‘हमने शुक्रवार को दोपहर कुछ लोगों से एके राइफल बरामद कर ली है और एक मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तारियां भी होंगी.’ बुधवार के बाद इस तरह का यह दूसरा मामला है. इससे पहले बुधवार को धारदार हथियार लेकर घूम रहे एक सिख प्रदर्शनकारी ने उपनिरीक्षक अरुण कुमार पर हमला कर दिया था. जीएमसी अस्पताल में उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement