Advertisement

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का बयान, सबसे पहले जम्मू में बनेगा AIIMS

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को घोषणा की है कि जम्मू-कश्मीर के लिए प्रस्तावित दो AIIMS में से पहला जम्मू में बनाया जाएगा. इसके बाद दूसरा AIIMS राज्य के किसी और हिस्से में बनेगा.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (फाइल) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2015,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को घोषणा की है कि जम्मू-कश्मीर के लिए प्रस्तावित दो AIIMS में से पहला जम्मू में बनाया जाएगा. इसके बाद दूसरा AIIMS राज्य के किसी और हिस्से में बनेगा.

उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर विवाद होने या इस पर सवाल उठने से पहले ही जम्मू को AIIMS का तोहफा देना चाहते हैं. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से AFSPA हटाने का फैसला सुरक्षा एजेंसियों के साथ चर्चा के बाद लिया जाएगा. जब तक एजेंसियां आश्वस्त नहीं होतीं सुरक्षा व्यवस्था में सेंध नहीं लगने दी जा सकती.

Advertisement

बता दें कि इसके पहले भी जितेंद्र सिंह ने कश्मीर से जुड़े मसलों खासकर धारा 370 और कश्मीरी पंडितों के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार की नीति को स्पष्ट किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement