Advertisement

खूंखार आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ US का साइबर हमला

पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका ने अपनी नई रणनीति के तहत आईएसआईएस पर साइबर हमले करना शुरू कर दिया है. उप रक्षा मंत्री राबर्ट वर्क ने बताया कि हम साइबर बम गिरा रहे हैं. हमने ऐसा पहले कभी नहीं किया.

आईएसआईएस पर साइबर हमला आईएसआईएस पर साइबर हमला
मुकेश कुमार/BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका ने अपनी नई रणनीति के तहत आईएसआईएस पर साइबर हमले करना शुरू कर दिया है. उप रक्षा मंत्री राबर्ट वर्क ने बताया कि हम साइबर बम गिरा रहे हैं. हमने ऐसा पहले कभी नहीं किया.

वर्क ने बताया, 'ठीक हमारे हवाई अभियान की तरह मैं एक साइबर अभियान चाहता हूं. मैं अपने पास मौजूद सभी स्पेस क्षमताओं का इस्तेमाल करना चाहता हूं. समूचा आईएसआईएस रोधी अभियान संगठन पर अत्यधिक दबाव डाल रहा है.'

सीएनएन ने वर्क के हवाले से बताया कि पिछले 10 महीनों में हर वक्त हम उसके रक्षात्मक मोर्चे पर गए हैं. इससे पहले रक्षा मंत्री ऐश कार्टर ने कहा था कि साइबर कोशिश मुख्य रूप से सीरिया में मौजूद आईएसआईएस आतंकवादियों पर केंद्रित है.

उनका कहना है कि इस अभियान का लक्ष्य उनके नेटवर्क को तोड़ना और वहां कमान एवं नियंत्रण की उनकी क्षमता को बाधित करना है, ताकि वे काम नहीं कर सकें. आईएसआईएस ने अपनी विचारधारा को फैलाने के लिए सूचना क्षेत्र की शक्ति का दोहन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement