Advertisement

तमिलनाडु में तूफान गाजा की तबाही: 33 की मौत, करोड़ों की संपत्ति बर्बाद

चक्रवाती तूफान 'गाजा' ने तमिलनाडु में जमकर तबाही मचाई है, जिसके चलते 33 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, चक्रवात के आने से पहले 82 हजार लोगों को 471 राहत केंद्रों में सुरक्षित पहुंचा दिया गया था.

तमिलनाडु में चक्रवात गाजा ने मचाई तबाही (फोटो-PTI) तमिलनाडु में चक्रवात गाजा ने मचाई तबाही (फोटो-PTI)
राम कृष्ण
  • चेन्नई/सलेम,
  • 17 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

चक्रवाती तूफान 'गाजा' अब तक 33 लोगों की जान ले चुका है. साथ ही संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, चक्रवात गाजा की वजह से तमिलनाडु में बिगड़े हालात को लेकर केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से बात की. इस दौरान नड्डा ने तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री को केंद्र की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.

Advertisement

शनिवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बताया कि सूबे में चक्रवात गाजा से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 33 तक पहुंच चुका है. इस दौरान बड़े पैमाने पर बर्बादी भी हुई है. प्रदेश में 30 हजार से ज्यादा बिजली के खंभे और एक लाख से ज्यादा पेड़ों के उखड़ने की खबर है.

सीएम पलानीस्वामी ने कहा कि चक्रवात के आने से पहले 82 हजार लोगों को 471 राहत केंद्रों में सुरक्षित पहुंचा दिया गया था. इसके चलते इसका प्रभाव कम रहा है. लेकिन फिर भी चक्रवात से संबंधित घटनाओं में 20 पुरुषों, 11 महिलाओं और 2 बच्चों की मौत हो गई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक एक लाख 77 हजार पांच सौ लोगों को 351 से ज्यादा शिविरों में रखा गया है, जहां उन्हें सरकार द्वारा खाना और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. पलानीस्वामी ने सलेम के पास वनवासी में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि मवेशी और कई दूसरे जानवरों को भी इस दौरान भारी नुकसान हुआ है.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अभी के अनुमान के मुताबिक इस चक्रवात के चलते एक लाख 27 हजार पेड़ उखड़े हैं. यह संख्या बढ़ भी सकती है.' इसके साथ ही 30 हजार बिजली के खंभे या तो टेढ़े हो गए हैं या फिर गिर गए हैं. उन्होंने कहा कि चक्रवात गाजा से 105 विद्युत उपकेंद्र भी प्रभावित हुए हैं. प्रभावित इलाकों में मरम्मत के काम के लिए 10 हजार लोगों को भेजा गया है.

वहीं, अभिनेता रजनीकांत ने तूफान प्रभावित लोगों को राहत सामग्री मुहैया कराने में अपनी रजनी मक्कल मंदराम के सदस्यों की उनके राहत कार्य के लिए सराहना की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement