Advertisement

अलर्ट: चक्रवात 'कोमेन' के चलते बंगाल-ओडिशा में शुरू हुई बारिश

चक्रवाती तूफान ‘कोमेन’ गुरुवार शाम बंग्लादेश के तट पर पहुंच गया जिसके चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मूसलाधार बारिश हो रही है.

Jharkhand Odisha Jharkhand Odisha
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

चक्रवाती तूफान ‘कोमेन’ गुरुवार शाम बंग्लादेश के तट पर पहुंच गया जिसके चलते पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मूसलाधार बारिश हो रही है.

मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि बांग्लादेश में बारिश के बाद यह तूफान पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ मुड़ जाएगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा.

आईएमडी के चक्रवात चेतावनी संभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्र ने बताया, ‘अधिकांश जगहों पर बारिश होगी, कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश होगी और 30-31 जुलाई को पश्चिम बंगाल के गंगेय क्षेत्र के दूर-दराज के स्थानों पर अत्यधिक बारिश होगी और एक अगस्त को कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश होगी.’

Advertisement

उन्होंने बताया कि 30 और 31 जुलाई को उत्तर-पूर्वी राज्यों के मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण असम के अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी और दूर-दराज वाले स्थानों पर तेज बारिश होगी.

चक्रवाती तूफान ‘कोमेन’ के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्से में और ओडिशा में कोमेन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

बांग्लादेश के चिटगांव में कोमेन के असर के चलते भूस्खलन की खबर है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. भारत में भी मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की आशंका जताई है. दोपहर बाद से ही कोलकाता और भुवनेश्वर में कई जगह तेज हवाएं और मौसम के बेहद खराब होने के संकेत मिलने लगे हैं.

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि कोमेन इस समय कोलकाता से 300 किलोमीटर पूर्वी-दक्षिणपूर्व में स्थित है. बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ मुड़ जाएगा और धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा.

Advertisement

कई जगहों पर भारी बारिश की आशंका
आईएमडी के चक्रवात चेतावनी संभाग ने बताया, ‘ज्यादातर स्थानों पर बारिश होगी, कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी और 30-31 जुलाई को गंगा नदी वाले पश्चिम बंगाल के दूर-दराज के स्थानों पर भारी बारिश होगी और 1 अगस्त को कुछ स्थानों पर जबरदस्त बारिश होगी.’ संभाग ने बताया कि 30 और 31 जुलाई को उत्तर-पूर्वी राज्यों के मिजोरम, त्रिपुरा और दक्षिण असम के अधिकांश स्थानों पर बारिश होगी और दूर-दराज वाले स्थानों पर भारी बारिश होगी.

31 जुलाई और 1 अगस्त को झारखंड में भी भारी बारिश होने की संभावना है. चक्रवात चेतावनी संभाग ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिम बंगाल और ओडिशा से तटों के आस-पास 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से हवा का तेज झोंका आएगा जो 70 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार तक जा सकती है.

केंद्र ने कहा, ‘गुरुवार शाम से शुरू होकर अगले 24 घंटों के दौरान मिजोरम और त्रिपुरा में और पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाके में कल सुबह से 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार हवा चलेगी. इस दौरान उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र में लहर काफी तेज रहेंगी.'

पश्चिम बंगाल में तूफान के चलते 12 लोग घायल
पश्चिम बंगाल के तीन जिलों में आए भीषण तूफान के कारण सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए जिससे कई लोग बेघर हो गये और कम से कम 12 लोगों के घायल होने की भी सूचना है.

Advertisement

एसडीओ स्वपन कुमार कुंडू ने बताया कि तूफान आज सुबह नदिया के हरिनघाटा पहुंचा. नदिया जिला परिषद् के सदस्य चंचल देबनाथ ने बताया कि तूफान में करीब 400 कच्चे मकान गिर गए, 3,000 पेड़ उखड़ गए हैं और कल्याणी उपसंभाग में 200 बिजली के खंभे उखड़ गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement