
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर को लेकर दल खालसा और एसजीपीसी के बीच हल्की नोकझोंक भी देखने को मिली. इस बीच श्री अकाल तख्त साहिब पर खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी हुई. वहीं इन पोस्टर पर 'थैंक यू पाकिस्तान' भी लिखा हुआ था.
यह भी पढ़ें: कैप्टन सरकार पर प्रताप सिंह बाजवा ने फिर बोला हमला, रविशंकर को लिखा खत
इस मौके पर दल खालसा के सदस्य कंवर पाल सिंह संधू ने दल खालसा के सदस्यों के साथ कैलेंडर रिलीज पर श्री अकाल तख्त साहिब में प्रार्थना की और फिर कैलेंडर को जारी किया गया. हालांकि इसका शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के कुछ सदस्यों ने विरोध किया.
यह भी पढ़ें: हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ में कोरोना वायरस के चार संदिग्ध केस
इस मौके पर कंवर पाल सिंह संधू ने कहा, 'हम श्री अकाल तख्त साहिब सचिवालय और नानकशाही कैलेंडर रिलीज कर रहे थे, लेकिन एजीपीसी ने इसकी निंदा की.' वहीं इस मामले में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने अभी कोई बयान नहीं दिया है.