Advertisement

नल से पानी भरने पर दबंगों ने दलित महिला को पीटा

मध्य प्रदेश के सागर में अभी सरकारी नल से पानी भरने के विवाद में युवक को जिंदा जलाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक बार फिर नल से पानी भरने के विवाद में एक महिला के साथ बद्तमीजी का मामला सामने आया है.

मध्य प्रदेश पुलिस मध्य प्रदेश पुलिस
रवीश पाल सिंह/अमित रायकवार
  • सागर ,
  • 04 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

मध्य प्रदेश के सागर में अभी सरकारी नल से पानी भरने के विवाद में युवक को जिंदा जलाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक बार फिर नल से पानी भरने के विवाद में एक दलित महिला के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है.

दबंगो ने की महिलाओं से बदसलूकी
मध्यप्रदेश के सागर की सानोधा थाना क्षेत्र में एक दलित महिला द्वारा सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर गांव के दबंगो ने उसके साथ मारपीट कर दी. इतना ही नहीं जब महिला अपने घर पहुंची तो इन दबंगो ने उस महिला की भाभी के साथ भी मारपीट करने की कोशिश की, जिसमे इन महिलाओं के साथ एक 4 दिन की मासूम बच्ची भी घायल हुई है.

Advertisement

दबंगो ने महिला से की मारपीट
पीडितों ने हमला करने वाले दबंगों पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है. दरअसल बीते महीने की 12 तारीख को सागर जिले के सानोधा थाना क्षेत्र के शाहपुर चौकी अंतर्गत गांव में दलित महिला ने जब सरकारी नल से पानी भरने की कोशिश की तो इस गांव के दबंग श्रीराम यादव और उसके साथियों ने दलित महिला की नल से पानी भरने पर पिटाई कर दी.

दलित परिवार के मुताबिक उन्होंने इसकी शिकायत शाहपुर चौकी में भी, लेकिन मामला पुलिस ने गंभीरता से नही लिया. इसका नतीजा ये हुआ कि जब दलित महिला की बहन दोबारा इस नल पर पानी भरने गई तो आरोपी श्रीराम यादव ने अपने साथियों के साथ इस युवती के साथ मारपीट कर दी. जब युवती जान बचाकर अपने घर की तरफ भागी तो इन दबंगो ने उसका पीछा किया और इस युवती की भाभी के साथ छेड़खानी कर उसे मारने की कोशिश की. इसी दौरान पीड़ित भाभी की 4 दिन की बेटी घायल हो गई. पीड़ित परिवार ने स्थानीय पुलिस से मदद न मिलने को लेकर एसपी से इस मामले की शिकायत की है. उनका कहना है कि वो अपने गांव में इन दबंंगों के आतंक के चलते नहीं जा पा रहे हैं. पुलिस ने उन्हें अब मदद का आश्वासन दिया है.

Advertisement

पुलिस ने कार्रवाई करने में देरी की
दूसरी तरफ अब तक कार्रवाई से बचती आ रही पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कर रही है, लेकिन सवाल यही है कि पुलिस ने वक्त रहते कार्रवाई क्यों नहीं की. यदि वक्त रहते कार्रवाई होती तो आरोपियों के हौंसले इतने बुलंद नहीं होते.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement