Advertisement

फरीदाबाद: दलितों को जलाने का मामला, हरियाणा सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश

इस बीच, हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. केंद्रीय  जांच एजेंसी अब इस मामले की जांच करेगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सुनपेड का दौरा करने वाले थे लेकिन बाद में मुख्यमंत्री का दौरा टाल दिया गया.  बीजेपी के सांसद किशनपाल गुर्जर ने गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मिले.

दलितों ने एनएच-2 पर धरना देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की दलितों ने एनएच-2 पर धरना देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
परवेज़ सागर
  • फरीदाबाद,
  • 21 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

फरीदाबाद में दलित परिवार के बच्चों को जिंदा जला देने की घटना से रोष बढ़ता जा रहा है. दलित समुदाय के लोगों ने बच्चों की लाशों को बल्लभगढ़ में सड़क पर रख कर जाम लगा दिया. उनका कहना है कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे बच्चों का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. हालांकि बाद में प्रशासन ने जैसे-तैसे परिजनों को वहां से हटाकर जाम खत्म कराया.

इस बीच, हरियाणा सरकार ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है. केंद्रीय  जांच एजेंसी अब इस मामले की जांच करेगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सुनपेड का दौरा करने वाले थे लेकिन बाद में मुख्यमंत्री का दौरा टाल दिया गया.  बीजेपी के सांसद किशनपाल गुर्जर ने गांव का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मिले.

इससे पहले स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया था. फरीदाबाद के सुनपेड गांव के रहने वाले पीड़ित दलित परिवार बच्चों के शव लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर पहुंच गए और बल्लभगढ़ में जाम लगा दिया. इस बीच जिले के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जाम लगा रहे लोगों को समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.   

पीड़ित परिवार और दलित समुदाय के लोग देर तक सड़क पर जमे रहे. इस धरने की वजह से एनएच-2 पर दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. इस दौरान वहां पर पुलिस बल के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी कर दी गई.

जब घंटों तक पीड़ित परिवार और धरना देने वाले नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें वहां से जबरन हटा दिया. और यातायात सुचारु कराया. बच्चों के शवों को एक एम्बुलेंस में डालकर वहां से हटाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement