Advertisement

सेना में था डलास का स्नाइपर, घर से मिली राइफलें-गोला बारूद, बम बनाने का सामान

पुलिस को शुक्रवार को जॉनसन के घर की तलाशी के दौरान बम बनाने का सामान, बैलिस्टिक वेस्ट, राइफलें, गोला बारूद और एक पत्रिका मिली, जिसमें युद्ध की तकनीकों के बारे में बताया गया था. जॉनसन ने ‘घात लगाकर किए गए हमले के दौरान’ बताया कि वह ‘श्वेत लोगों को मारना चाहता है.’

डलास में प्रदर्शनकारियों की गोली से 5 पुलिसवालों की हुई मौत डलास में प्रदर्शनकारियों की गोली से 5 पुलिसवालों की हुई मौत
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

अमेरिका के डलास शहर में हो रहे विरोध प्रदर्शन में पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने वाले स्नाइपर मीकाह जेवियर जॉनसन की पहचान सेना के एक पूर्व रिजर्विस्ट के रूप में की गई है. सेना में जॉनसन राजमिस्त्री और बढ़ईगीरी विशेषज्ञ के रूप में काम कर चुका था. जॉनसन ने 12 पुलिस अधिकारियों को गोलियां मारी. इसमें पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए.

Advertisement

पुलिस को शुक्रवार को जॉनसन के घर की तलाशी के दौरान बम बनाने का सामान, बैलिस्टिक वेस्ट, राइफलें, गोला बारूद और एक पत्रिका मिली, जिसमें युद्ध की तकनीकों के बारे में बताया गया था. जॉनसन ने ‘घात लगाकर किए गए हमले के दौरान’ बताया कि वह ‘श्वेत लोगों को मारना चाहता है.’

हथियारों का इस्तेमाल करने में प्रशिक्षित था जॉनसन
25 वर्षीय जॉनसन ने जब गुरुवार रात को ‘ब्लैक लाइफ्स मैटर’ प्रदर्शन के दौरान डलास में श्वेत पुलिसकर्मियों को निशाना बनाना शुरू किया था, उस समय उसने शरीर पर कवच पहन रखा था और उसके पास एक एसकेएस अर्ध स्वचालित असॉल्ट राइफल और एक पिस्तौल थी. अधिकारियों ने बताया कि जॉनसन युद्ध के हथियारों का इस्तेमाल करने के मामले में पूरी तरह प्रशिक्षित था. उसने 2015 तक छह सालों के लिए एक रिजर्विस्ट के तौर पर अपनी सेवाएं दी थीं और उसे नवंबर 2013 एवं जुलाई 2014 के बीच अफगानिस्तान में तैनात किया गया था.

Advertisement

डलास पुलिस ने एक बयान जारी कर बंदूकधारी की पहचान की पुष्टि की और कहा कि उसे जानने वाले कुछ लोगों ने उसे ‘अकेला’ बताया था. जांचकर्ता पत्रिका में मौजूद सूचना का विश्लेषण कर रहे हैं. वह बढ़ई और राजमिस्त्री के काम का विशेषज्ञ था. उसे आर्मी अचीवमेंट मेडल से भी सम्मानित किया गया था, लेकिन उसकी इकाई के सदस्यों के बीच उसकी कोई खास छवि नहीं थी.

लड़कियों के अंडरगार्मेंट चुराता था जॉनसन
जॉनसन के साथ पहले में काम कर चुके वेल्स न्यूसम ने फेसबुक पर लिखा, ‘हम सभी जानते थे कि वह विकृत सोच का व्यक्ति था, क्योंकि उसे लड़कियों के अंडरगार्मेंट चुराते पकड़ा गया था. पुलिसकर्मियों की हत्या करना तो अलग ही कहानी है.’ उसने कहा, ‘आपको वास्तव में नहीं पता होता कि कोई क्या कर सकता है और जब पता चलता है तो बहुत देर हो जाती है.’ एक अन्य साथी लुई कांतो ने कहा कि जॉनसन का व्यक्तित्व अजीब सा था.

फेसबुक पर किया पोस्ट
कांतो ने फेसबुक पर लिखा, ‘हम सभी जानते थे कि वह अजीब था, लेकिन इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि वह यह भी कर सकता है.’ जॉनसन के सोची समझी साजिश के तहत पुलिसकर्मियों की हत्या करने से उसके परिवार के सदस्य हैरान हैं. जॉनसन का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था या उसके किसी आतंकवादी समूह से संबंध नहीं था.

Advertisement

जॉनसन की बहन निकोल ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये कहा, ‘मैं कह रही हूं कि यह सच नहीं है. मेरी आंखें रो-रोकर दुखने लगी हैं. वह ही क्यों? वह क्यों डलास में था?’ निकोल ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘समाचारों में बताया जा रहा है कि वे क्या सोचते हैं, लेकिन उसे जानने वाले लोग जानते हैं कि वह ऐसा नहीं था. यह हमारा सबसे बड़ा नुकसान है.’ इस बीच लुइसियाना के श्वेत पुलिस अधिकारियों द्वारा मारे गए अश्वेत एल्टन स्टर्लिंग (37) की मां क्विनयेट्टा मैक्मिलन ने कहा कि वह गोलीबारी में अधिकारियों के मारे जाने से बहुत दुखी हैं और वह समझ सकती हैं कि परिजनों पर क्या गुजर रही होगी.’

श्वेत अधिकारी थे जॉनसन के टारगेट पर
स्टर्लिंग के मारे जाने की घटना समेत पुलिस की गोलीबारी की हालिया घटनाओं के विरोध में डलास में प्रदर्शन किया गया था. जॉनसन की गोलीबारी ने एक अहिंसक रैली को खून के सैलाब में बदल दिया. जॉनसन ने नरसंहार के बीच पुलिस की ओर से बातचीत करने वाले वार्ताकार को बताया कि वह श्वेत अधिकारियों को निशाना बनाना चाहता था क्योंकि वह पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों को मारे जाने की हालिया घटनाओं से नाराज था.

डलास पुलिस प्रमुख डेविड ब्राउन ने कहा, ‘वह पुलिस की गोलीबारी की हालिया घटनाओं के कारण नाराज था. संदिग्ध ने कहा कि वह श्वेत लोगों से नाराज था. संदिग्ध ने बताया कि वह श्वेत लोगों, खासकर श्वेत अधिकारियों की हत्या करना चाहता था.’

Advertisement

श्वेत है जॉनसन की सौतेली मां
जॉनसन पुलिस द्वारा संचालित विस्फोटक से लदे रोबोट के जरिए मारा गया. फेसबुक प्रोफाइल तस्वीर में जॉनसन वह ‘दाशिकी’ पहने हुए हैं और उसने अश्वेत शक्ति सलामी के अंदाज में मुट्ठी बांधे हवा में हाथ उठाया हुआ है. उसने ब्लैक राइडर्स लिबरेशन पार्टी एवं द न्यू ब्लैक पैंथर्स पार्टी समेत अश्वेत राष्ट्रवाद से जुड़े कई समूहों के लिए समर्थन दिखाया था. जॉनसन की सौतेली मां डोना फेरियर ने जॉनसन की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उसने वर्दी पहन रखी है और वह एक सैन्य वाहन चला रहा है. डोना एक श्वेत है.

जॉनसन के पूर्व बॉस जेप्पी कारनेजी ने बताया कि वो जनवरी 2015 से वो रेसिडेंशियल हेल्थकेयर कंपनी के लिए काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि वो एक अच्छा कर्मचारी था जो अपने भाई से बहुत प्यार करता था. जॉनसन अपनी मां के घर पर रहता था और एक 21 वर्षीय भाई की देखभाल भी करता था.

शांत और हंसमुख था जॉनसन
डलास अपराध जांचकर्ता शुक्रवार की सुबह कई घंटों तक डलास के बाहर करीब 12 मील दूर स्थित मेस्कीट में जॉनसन के घर में थे. पड़ोसियों ने कहा कि जॉनसन शांत और हंसमुख था, लेकिन वह मुख्य रूप से स्वयं तक ही सीमित रहता था.

Advertisement

डलास के मेयर माइक रोलिंग ने बताया कि जांच जारी है. इसलिए गोलीबारी के मामले में गिरफ्तार तीन अन्य संदिग्धों के बारे में अभी कोई सूचना जारी नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा, ‘कुछ संदिग्धों संबंधी जांच के जरिए हमें यह पता चला कि यह सुनियोजित, सोजी समझी साजिश के तहत संदिग्धों द्वारा अंजाम दी गई घटना थी. हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे, जब तक हर अपराधी को न्याय के दायरे में नहीं लाया जाता.’

डलास में घटनास्थल पर अब तक खड़ी हैं मारे गए पुलिसकर्मियों की गाड़ियां

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement