Advertisement

US: संदिग्ध बोला- गोलीबारी की घटनाओं से था दुखी, इसलिए गोरों को मारना चाहता था

पुलिस पर यह हमला प्रोटेस्ट रैली के दौरान हुआ है. यह प्रदर्शन पुलिस के खिलाफ ही किया जा रहा था. इसी हफ्ते अलग-अलग मामलों में पुलिस ने एल्टन स्टर्लिंग और फिलांडो केस्टाइल नाम के दो व्यक्तियों को गोली मार दी थी.

टेक्सास पुलिस इस शख्स की तलाश में है टेक्सास पुलिस इस शख्स की तलाश में है
प्रियंका झा
  • टेक्सास,
  • 08 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

अमेरिकी राज्य टेक्सास में प्रदर्शन कर रहे लोगों में से कुछ बंदूकधारियों ने पुलिस पर गोलियां बरसा दीं. इस गोलीबारी में 5 पुलिसवालों की मौत हो गई है. डलास पुलिस के चीफ ने कहा कि पकड़े गए संदिग्ध ने बताया कि वह हालिया गोलीबारी की घटनाओं से आहत था और इसलिए गोरों को मारना चाहता था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो हमलावरों में से एक ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. दूसरे की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. समर्पण करने वाले हमलावर के पास से बॉम्ब स्कवॉड ने एक संदिग्ध डिवाइस भी बरामद किया है.  अमेरिकी मीडिया के हवाले से ये भी खबर है कि पुलिसवालों पर गोली चलाने वाले एक हमलावर ने खुद को गोली मार ली.

Advertisement

गोलीबारी के बाद डलास पुलिस डिपार्टमेंट ने एक शख्स की तस्वीर ट्वीट की है. पुलिस ने इसे हमले का संदिग्ध बताया है और लोगों से उसे खोजने में मदद करने के लिए अपील की है. यह फोटो एक अफ्रीकन-अमेरिकन शख्स की है जिसके पास राइफल दिख रही है.

पुलिस पर यह हमला प्रोटेस्ट रैली के दौरान हुआ है. यह प्रदर्शन पुलिस के खिलाफ ही किया जा रहा था. इसी हफ्ते अलग-अलग मामलों में पुलिस ने एल्टन स्टर्लिंग और फिलांडो केस्टाइल नाम के दो व्यक्तियों को गोली मार दी थी.

पुलिस शूटिंग में मरने वाले दोनों ही व्यक्ति अश्वेत थे. पुलिस शूटिंग की ये दोनों घटनाएं कैमरे में कैद हो गईं थी. पुलिस के इस बर्बर रवैये के खिलाफ अमेरिका में विरोध-प्रदर्शन जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement