Advertisement

गुजरात के भूकंप में कच्छ था केंद्र, 2001 की तबाही का मंजर याद कर सहम गए लोग

गुजरात में रात 8.13 बजे भूकंप आया. जिसके बाद लोगों में डर का माहौल बन गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. भूकंप का केंद्र कच्छ में भचाऊ के पास 10 किलोमीटर अंदर रहा है.

सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई) सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

  • गुजरात में महसूस किए भूकंप के झटके
  • कच्छ में भचाऊ के पास भूकंप का केंद्र

गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 आंकी गई है. भूकंप का केंद्र कच्छ में भचाऊ के पास रहा है. भूकंप के आने से कई घरों में दरारें तक आ गई हैं. राजकोट से 122 किमी उत्तर-पश्चिम में भूकंप का केंद्र रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात में भूकंप के तेज झटके, 5.5 की तीव्रता, दहशत में घरों से बाहर भागे लोग

गुजरात में रात 8.13 बजे भूकंप आया. जिसके बाद लोगों में डर का माहौल बन गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. भूकंप का केंद्र कच्छ में भचाऊ के पास 10 किलोमीटर अंदर रहा है. वहीं इस भूकंप के बाद कच्छ के कई घरों में दरारें तक आ गई हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बड़ा भूकंप आया तो क्या हैं तैयारियां, हाईकोर्ट ने MCD-NDMC से मांगा जवाब

गुजरात में आए भूकंप के कारण लोगों ने अपने घरों को हिलता हुआ महसूस किया. जिसके कारण लोग काफी डर गए. वहीं कच्छ में भूकंप के कारण कई लोगों के घरों मे दरारें आ गई हैं. साथ ही लोगों के जहन में साल 2001 के कच्छ भूकंप की यादें भी ताजा हो गई.

Advertisement

2001 में आया था भूकंप

बता दें कि कच्छ जिले में जनवरी 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें हजारों लोग मारे गए थे और लाखों घर क्षतिग्रस्त हो गए थे. 26 जनवरी 2001 को गुजरात के भुज में भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई. इससे पूरा शहर ही मानो मलबे के ढेर में तब्दील हो गया.

गुजरात में साल 2001 में आया भूकंप काफी विनाशकारी था. इस भूकंप के कारण कच्छ और भुज में 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा इस भूकंप के कारण डेढ़ लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए और करीब 4 लाख मकान जमींदोज हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement