Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भड़के दानिश कनेरिया, कहा- मुझे मिली हिंदू होने की सजा

वसीम अकरम, वकार यूनुस और इमरान खान के बाद दानिश कनेरिया इकलौते ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. इन दिनों वह भारत में हैं. आजतक ने दानिश ने खास बातचीत की.

कनेरिया पर है काउंटी क्रिकेट में फिक्सिंग का आरोप कनेरिया पर है काउंटी क्रिकेट में फिक्सिंग का आरोप
अंजलि कर्मकार/अतीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के आरोप में लाइफटाइम बैन झेल रहे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) पर जमकर भड़ास निकाली है. कनेरिया का कहना है कि उनके साथ भेदभाव हुआ. उन्हें हिंदू होने की सजा दी गई है.

आध्यात्मिक यात्रा पर भारत आए हैं दानिश
वसीम अकरम, वकार यूनुस और इमरान खान के बाद दानिश कनेरिया इकलौते ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. इन दिनों वह भारत में हैं. आजतक ने दानिश ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मैच फिक्सिंग से लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के रवैये पर खुलकर बात की.

Advertisement

बैन के बाद हुई आर्थिक परेशानियां
उन्होंने कहा, 'जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से स्पॉट फिक्सिंग मामले में सजा काट चुके मोहम्मद आमिर, सलमान बट्ट और मोहम्मद आसिफ के लिए क्रिकेट में राहें खुलने लगीं, तो मुझे खुद के लिए भी उम्मीद जगी. मैंने खुद पर से बैन हटाने के लिए पाक राष्ट्रपति नवाज शरीफ को लेटर लिखा. पीसीबी चेयरमैन शहयार खान और नजाम सेठी को भी कई चिट्ठियां लिखी. वक्त बीतता गया, लेकिन मेरी राहें आसान न हुईं. उस दौरान मैं आर्थिक परेशानियों से गुजरा.' दानिश का कहना है कि पाकिस्तान के लोग उनसे प्यार करते हैं, लेकिन पीसीबी में बैठे कुछ लोगों की वजह से उन्हें अपमान झेलना पड़ा.

ईसीबी ने भी किया भेदभाव
दानिश ने कहा, 'काउंटी क्रिकेट में मैच फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को मेरे मामले में सब कुछ बता रहा था. पीसीबी ने मेरी एक नहीं सुनी. उसने मेरे केस में दिलचस्पी नहीं ली.' उन्होंने कहा, 'ईसीबी जीरो टॉलरेंस की बात कहती है, लेकिन मालूम होता है कि उसके नियम सभी क्रिकेटरों के लिए एक समान रूप से लागू नहीं होते. शायद इसलिए मेरे साथ भेदभाव किया गया.'

Advertisement

भारत-पाक में मिला एक जैसा प्यार
दानिश कनेरिया ने कहा कि उन्हें भारत और पाकिस्तान में एक जैसा ही प्यार मिलता है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए दोनों देशों के लोग काफी अच्छे हैं. पाक में रहकर मैंने कभी दबाव महसूस नहीं किया. इसलिए मुझे पाकिस्तान में ही रहना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement