Advertisement

Datsun ने लॉन्च किया Go और Go+ का स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन, जोड़े गए हैं आकर्षक फीचर्स

Datsun ने भारत में तीसरी सालगिरह पूरी करने के खास मौके पर Go और Go+ का स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें कई आकर्षक फीचर जोड़े गए हैं.

एनवर्सरी एडिशन डैटसन Go एनवर्सरी एडिशन डैटसन Go
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

Datsun ने भारत में तीसरी सालगिरह पूरी करने के मौके पर Go और Go+ का स्पेशल एनिवर्सरी एडिशन पेश किया है. इनकी कीमत क्रमश: 4.19 लाख रुपये और 4.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

BS-IV इंजन और नये बॉडी कलर के साथ लॉन्च हुआ 2017 Pleasure

दोनों ही कार रेगुलर Go और Go+ की तरह ही हैं लेकिन सालगिरह को उत्सव खास बनाने के लिए इनमें ब्लू स्ट्रिप्स, एनवर्सरी एडिशन बैज और इंटिरियर में ब्लू ट्रिम दिए गए हैं. ब्लू ट्रिम को डैशबोर्ड, सीट और सेंट्रल कंट्रोल में देखा जा सकता है.

Advertisement

लॉन्च से पहले लीक हुईं TVS Apache RTR 310 की तस्वीरें, यहां देखें

स्पेशल एडिशन को वाकई स्पेशल बनाने इन कारों में केबिन में एम्बियंट लाइटिंग दी गई है जिसे स्मार्टफोन ऐप से कंट्रोल किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ रेडी ऑडियो सॉल्यूशन पीछे की तरफ ब्लैक स्पोर्टी स्पॉइलर दिया गया है. पैकेज में रिवर्स पार्किंग सेंसर और रिमोट की भी शामिल है.

Go और Go+ में 1.2 लीटर इंजन दिया गया है जो 67BHP का पॉवर और 104Nm का टॉर्क पैदा करता है. इनकी माइलेज कंपनी के मुताबिक 19.4 km/l की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement