Advertisement

दाऊद के भाई इकबाल कासकर का बड़ा खुलासा, कराची में मौलाना बना डॉन का बेटा मोइन

18 सितंबर को कासकर को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इकबाल कासकर के खिलाफ ठाणे पुलिस ने 1,643 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है. पुलिस के पुछताछ में ही कासकर ने इस बात का खुलासा किया कि दाऊद का बेटा मोइन मौलाना बन चुका है. साथ ही वह पिता दाऊद के बिजनेस से कोई संबंध नहीं रखता है.

दाऊद इब्राहिम दाऊद इब्राहिम
अंकुर कुमार
  • मुंबई ,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:06 AM IST

1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में मुख्य साजिशकर्ता और मोस्ट वांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम का एक बेटा मौलाना बन चुका है. यही नहीं वह बेटा कराची में रहकर मस्जिद में धार्मिक उपदेश भी देता है. दाऊद के भाई इकबाल कासकर ने यह बड़ा खुलासा किया है.

18 सितंबर को कासकर को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इकबाल कासकर के खिलाफ ठाणे पुलिस ने 1,643 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है. पुलिस के पुछताछ में ही कासकर ने इस बात का खुलासा किया कि दाऊद का बेटा मोइन मौलाना बन चुका है. साथ ही वह पिता दाऊद के बिजनेस से कोई संबंध नहीं रखता है.

Advertisement

इंडिया टुडे से खास बातचीत करते हुए मुंबई के एंटी एक्सटॉर्सन सेल के सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि कासकर ने खुलासा किया कि मोइन बचपन से ही मौलानाओं से धार्मिक शिक्षा लिया करता था और धीरे धीरे खुद मस्ज‍िद में पढ़ाने लगा. कासकर ने दाऊद और उसके परिवार से जुड़े और भी कई अहम खुलासे किए. इकबाल ने बताया कि उसकी फैमिली जहां दुबई में रहती है तो दाऊद की पाकिस्तान में.

सूत्रों के अनुसार कासकर ने पुलिस को बताया कि मोइन काफी धार्मिक इंसान हैं और उसने कुरान को पूरा याद कर लिया है. आपको बता दें कि 1993 के मुंबई बम धमाकों के मामले में मुख्य साजिशकर्ता दाऊद की पत्नी का नाम महजबीन उर्फ जुबीना जरीन है और दाऊद की वर्तमान में दो बेटी और एक बेटा मोइन है.

Advertisement

2006 में दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख इब्राहिम की शादी पाकिस्तानी क्र‍िकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद से हुई थी. वहीं उसकी दूसरी बेटी महरीन का निकाह पाकिस्तानी अमेरिकी नागरिक अयूब से हुआ है. वहीं दाऊद की तीसरी बेटी मारिया की पाकिस्तान में मलेरिया से 7 साल पहले मौत हो गई थी.

इसलिए है मोस्ट वॉन्टेड

12 मार्च, 1993 को मुंबई में 13 जगह सीरियल ब्लास्ट हुए थे. इसमें करीब 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. इन धमाकों का मास्टरमांइड दाऊद इब्राहिम को माना जाता है. तभी से भारत के लिए वह वॉन्टेड है. दाऊद ने पाकिस्तान में पनाह ले रखी है. उसका कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement