Advertisement

राहुल के साथ न हो बंगलुरु जैसा हाल, इसलिए एक दिन पहले छात्रों संग की रिहर्सल

जानकारी के मुताबिक, इस बार कांग्रेस पार्टी इस बात को लेकर बेहद सर्तक थी कि बंगलुरु के माउंट कॉरमल कॉलेज की तरह सवाल-जवाब सेशन के बीच 'युवराज' की किरकिरी न हो. लिहाजा, शुक्रवार को ही एक कांग्रेस प्रवक्ता ने छात्रों के बीच जाकर घंटों लंबी रिहर्सल करवाई.

मुंबई में छात्रों के बीच राहुल गांधी मुंबई में छात्रों के बीच राहुल गांधी
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय मुंबई दौरे पर शनिवार को नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट पहुंचे. छात्रों से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. याद कीजिए तो पिछले दिनों बंगलुरु के बी-स्कूल में राहुल के ऐसे ही कार्यक्रम में छात्रों के बीच खूब किरकिरी हुई थी, जबकि इस बार खूब तालियां बजीं. असल में यह सब ऐसे ही नहीं था, क्योंकि खबर है कि इसके लिए कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने एक दिन ही पहले ही छात्रों से लंबी रिहर्सल करवाई थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, इस बार कांग्रेस पार्टी इस बात को लेकर बेहद सतर्क थी कि बंगलुरु के माउंट कॉरमल कॉलेज की तरह सवाल-जवाब सेशन के बीच 'युवराज' की किरकिरी न हो. लिहाजा, शुक्रवार को ही एक कांग्रेस प्रवक्ता ने छात्रों के बीच जाकर न सिर्फ घंटों लंबी रिहर्सल करवाई, बल्कि‍ इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग कर पार्टी के नेताओं को भी दिखाई गई.

प्रियंका चतुर्वेदी ने संभाली कमान
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रिहर्सल में छात्रों के माइंड का एनालिसिस किया गया. यह समझने की कोशि‍श की गई कि वे किस तरह के सवाल पूछ सकते हैं. रिहर्सल का जिम्मा कांग्रेस की प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संभाला था. संस्थान के एक छात्र ने कहा, 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कॉलेज विजिट को लेकर हमारा उत्साह जानना चाहते थे. उन्होंने बातों-बातों में हमसे टटोला कि हम कांग्रेस नेता से क्या पूछने वाले हैं.'

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड, लेकिन फिर हटाया
बताया जाता है कि एक कांग्रेस समर्थक विनय डोकानिया ने सोशल मीडिया पर रिहर्सल का वीडियो भी अपलोड किया था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया. जब इस बारे में कॉलेज के प्रोफेसर देवाशीष सान्याल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी के सदस्यों का छात्रों के साथ एक सेशन हुआ था, लेकिन हम उसका हिस्सा नहीं थे. इसलिए इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement