Advertisement

स्वाति मालीवाल ने पुलिस कमिश्नर बस्सी को लिखी चिट्ठी, पूछे कई सवाल

हाल में दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष पद संभालने वाली स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को चिट्ठी लिखकर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठाए हैं और उनसे कुछ मुद्दों पर जानकारिया भी मांगी हैं.

स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो) स्वाति मालीवाल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

हाल में दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष पद संभालने वाली स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी को चिट्ठी लिखकर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठाए हैं और उनसे कुछ मुद्दों पर जानकारियां भी मांगी हैं.

मालीवाल ने बस्सी से पूछे सवाल
मालीवाल ने बस्सी से दिल्ली में महिलाओं के प्रति अपराध के आंकड़े मांगे हैं. उन्होंने पुलिस कमिश्नर से पूछा है महिलाओं के खिलाफ कितने मामलों में एफआईआर दर्ज की गई, कितने आरोपियों को सजा मिली. साथ ही ये भी पूछा है कि दिल्ली में कितनी पुलिस है और इसमें कितनी महिलाएं हैं.

Advertisement

आप मेरे बॉस नहीं हैं: बस्सी
पिछले महीने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बस्सी से इसी तरह के सवाल पूछे थे और सवालों का जवाब देने से इनकार करते हुए पुलिस कमिश्नर ने केजरीवाल को कहा था, 'आप मेरे बॉस नहीं हैं.' केजरीवाल ने बस्सी से महिलाओं के ख‍िलाफ होने वाले अपराध की शिकायतों की लिस्ट, उन पर दर्ज किए गए केस समेत कई जानकारियां मांगी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement