Advertisement

बिल्डिंग बनाने की जमीन पर करवाई जा रही शादियां, DDA ने MCD को थमाया नोटिस

दिल्ली में डीडीए और एमसीडी के बीच जमीन के इस्तेमाल को लेकर एक बार फिर ठन गई है. डीडीए ने अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

डीडीए ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को जारी किया कारण बताओ नोटिस डीडीए ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को जारी किया कारण बताओ नोटिस
मोनिका शर्मा/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

दिल्ली में डीडीए और एमसीडी के बीच जमीन के इस्तेमाल को लेकर एक बार फिर ठन गई है. डीडीए ने अब पूर्वी दिल्ली नगर निगम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

जमीन पर कराई जा रही हैं शादियां
दरअसल डीडीए ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम को मुख्यालय बनाने के लिए सीबीडी ग्राउंड में ढाई एकड़ जमीन दी थी, जिसमें शर्त ये थी कि जमीन दिए जाने के दो साल में नगर निगम को बिल्डिंग बनानी थी लेकिन पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने बिल्डिंग बनाने की बजाय उस जमीन को टेंट कारोबारी को दे दिया और अब उस जमीन पर शादियां करवाई जा रही हैं.

Advertisement

डीडीए ने जारी किया नोटिस
बदले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम को उससे राजस्व मिल रहा है. अब डीडीए ने एमसीडी को नोटिस जारी किया है. जिसके बाद एमसीडी में हड़कंप मचा है. डीडीए ने अपने अधिकारियों को इस जमीन की वीडियोग्राफी कराने के आदेश भी दिए हैं.

डीडीए के कब्जे के समय भी होते थे कार्यक्रम
इस मामले को पार्षदों की ओर से उठाने पर निगम अधिकारियों ने दलील दी कि यहां अवैध कब्जा होने की आशंका थी और यहां लोग बिना अनुमति के भी कार्यक्रम करते रहते थे. इसके अलावा इस जमीन को किराये पर देने के साथ ही यह शर्त भी रखी गई है कि इसे निगम जब चाहेगा तब अपने कब्जे में ले लेगा. अधिकारियों का यह भी कहना है कि जब यह जमीन डीडीए के पास थी, तब भी यहां कार्यक्रम होते रहते थे. इस जमीन को निगम ने 78 लाख रुपये सालाना किराये पर दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement