Advertisement

18 साल बाद घर लौटा मरा हुआ आदमी

आंध्र प्रदेश के महबूबनगर में 18 साल पहले लापता हुए शख्स की बुधवार को घर वापसी से उसके परिवार वाले अचंभे में हैं. के कृष्णय्या उर्फ गुन्ना नाम के इस व्यक्ति को मृत मान लिया गया था.

घर लौटा मृत व्यक्ति घर लौटा मृत व्यक्ति
सबा नाज़
  • हैदराबाद,
  • 03 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

आंध्र प्रदेश के महबूबनगर में 18 साल पहले लापता हुए शख्स की बुधवार को घर वापसी से उसके परिवार वाले अचंभे में हैं. के कृष्णय्या उर्फ गुन्ना नाम के इस व्यक्ति को मृत मान लिया गया था.

उसकी वापसी की खबर सुन बड़ी संख्या में लोग उसके घर इकट्ठा हुए. 1997 में गुन्ना ने घर छोड़ा था जिसके बाद वह अब वापस आया उस वक्त उसकी उम्र 22 वर्ष थी.

Advertisement

उसकी मां चंद्रम्मा की खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है. दो साल तक उसकी तलाश के बाद सबने उसके लौटने की उम्मीद छोड़ दी थी.

गुन्ना के लापता होने के 10 साल बाद स्थानीय तहसीलदार ने उसके नाम का डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया था. हालांकि अब तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि उसने इतने वर्ष क्या किया और वह किन परिस्थितियों में जीवित रहा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement