Advertisement

जब जया प्रदा संग रामायण की 'सीता' ने किया था एड, वायरल हुआ वीडियो

दीपिका चिखलिया का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें वे तेल का प्रचार करती नजर आ रही हैं. उनके साथ एड में एक्ट्रेस जया प्रदा भी हैं.

दीपिका चिखलिया दीपिका चिखलिया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

दीपिका चिखलिया टीवी के साथ-साथ फिल्मों का भी जाना पहचाना नाम रही हैं. उन्होंने 80 के दशक में कई सारे विज्ञापनों में काम किया. दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और प्रशंसकों के साथ मुखातिब होती रहती हैं. हाल ही में दीपिका के एक फॉलोअर ने उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें वे तेल का प्रचार करती नजर आ रही थीं. उनके साथ एड में एक्ट्रेस जया प्रदा भी थीं.

Advertisement

एक शख्स ने दीपिका का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- कुछ चीजें पुरानी हो कर भी तरो ताजा दिखती हैं. वैसे तो ये एड काफी पुराना है लेकिन @ChikhliaDipika जी के एड का आज भी असर रखता है. दीपिका चिखलिया ने वीडियो के बारे में और जानकारी साझा करने के साथ-साथ कहा कि ये एड रामायण के दिनों से पहले का है.

वीडियो: सलमान खान ने पूरी की चावल की खेती, फैंस बोले- रे सुल्तान

कपिल शर्मा शो की शूटिंग 4 महीने बाद शुरू, अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया BTS वीडियो

शेयर किए गए एड की बात करें तो इसमें दीपिका चिखलिया घने बालों के लिए डाबर आमला हेयर ऑयल का प्रचार करती नजर आ रही हैं. इस दौरान वीडियो में ही वे जया प्रदा के साथ संवाद करती नजर आ रही हैं. वीडियो के बारे में दीपिका ने खुद बता दिया कि वो वीडियो उनके रामायण में काम करने से भी पहले का था.

Advertisement

रामायण का री-टेलीकास्ट रहा सक्सेसफुल

बता दें कि लॉकडाउन की वजह से दोबारा रामायण का टेलीकास्ट किया गया. इसी के साथ रामायण की कास्ट की पॉपुलैरिटी भी दोगुनी हो गई. दीपिका की तरह ही टीवी के राम यानी अरुण गोविल और टीवी के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी की पॉपुलैरिटी भी खूब बढ़ी. सुनील लहरी तो ट्विटर के जरिए लोगों से रूबरू होते हैं और उनसे नियमित रूप से रामायण की शूटिंग के दौरान के किस्से साझा करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement