Advertisement

दीपिका चिखलिया के फेक अकाउंट पर डोनेशन की मांग, एक्ट्रेस ने फैंस को किया आगाह

अरुण गोविल से लेकर सुनील लहरी और रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के नाम से सोशल मीडिया पर कई फेक अकाउंट चल रहे हैं. अब एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने भी ट्विटर पर अपने फैन्स से एक फेक अकाउंट के बारे में जानकारी शेयर की है.

जयदीप शुक्ला
  • मुंबई,
  • 21 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

जब से दूरदर्शन पर रामायण दोबारा प्रसारित हुई है तब से सीरियल का हर एक्टर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. यूट्यूब से लेकर फेसबुक और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर फैन्स इन सितारों को फॉलो कर रहे हैं.

फैन्स अपने फेवरेट रामायण के कलाकारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. वो उनसे जुड़ना चाहते हैं और इसीलिए इन कलाकारों के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी के साथ बढ़ती जा रही है इनके फेक अकाउंट की संख्या भी. अरुण गोविल से लेकर सुनील लहरी और रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के नाम से सोशल मीडिया पर कई फेक अकाउंट चल रहे हैं.

Advertisement

फेक अकाउंट से परेशान दीपिका

अब एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने भी ट्विटर पर अपने फैन्स से एक फेक अकाउंट के बारे में जानकारी शेयर की है. दीपिका ने एक फेक अकाउंट के बारे में जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि इंस्टाग्राम पर एक फेक अकाउंट है जो कि डोनेशन की मांग कर रहा है. इसलिए सावधान.

वैसे तो दीपिका चिखलिया के नाम पर भी सोशल मीडिया पर कई सारे फेक अकाउंट चल रहे हैं. लेकिन दीपिका की परेशान की जो असली वजह है, वो ये है कि उनके नाम पर डोनेशन का फ्रॉड किया जा रहा है. इस बात से आहत दीपिका ने अपने फैन्स को इस फेक अकाउंट से दूर रहने को कहा है.

कोलकाता में अम्फान तूफान से भारी तबाही, बॉलीवुड स्टार्स ने मांगी सलामती की दुआ

26 साल पहले मिस यूनिवर्स बनीं सुष्मिता सेन, बॉयफ्रेंड रोहमन ने 'जान' लिखकर किया विश

Advertisement

हैरानी की बात ये है कि दीपिका के इस फेक अकाउंट पर भी फॉलोअर्स की संख्या 5 हजार के करीब है. इस तरह का गलत काम करने वाले लोग इस फेक अकाउंट के जरिए लोगों की फीलिंग्स का जमकर फायदा उठाने में लगे हैं. लेकिन दीपिका के इस कदम से जाहिर है कि उनके फैन्स आगाह हो गए हैं और अब वो इस फेक अकाउंट से दूर रहना ही पसंद करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement