Advertisement

कैलेंडर गर्ल्स की प्रेरणा हैं दीपिका पादुकोण और विजय माल्या

मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, उसके बाद से ही सुर्खियों में है. हालांकि माहौल उस समय गर्मा गया जब डायरेक्टर ने यह खुलासा किया कि दीपिका पादुकोण और विजय माल्या कैलेंडर गर्ल्स की प्रेरणा हैं.

दीपिका पादुकोण और विजय माल्या दीपिका पादुकोण और विजय माल्या
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, उसके बाद से ही सुर्खियों में है. हालांकि माहौल उस समय गर्मा गया जब डायरेक्टर ने यह खुलासा किया कि दीपिका पादुकोण और विजय माल्या कैलेंडर गर्ल्स की प्रेरणा हैं.

मधुर भंडारकर कहते हैं, 'मैंने फिल्म के लिए कई लोगों से प्रेरणा ली है, जिसमें विजय माल्या भी हैं जो हर साल कैलेंडर लॉन्च करते हैं. मेरी उनसे अच्छी जान-पहचान है. दीपिका भी कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं. जब मैंने माल्या के कैलेंडर को पलटा तो मेरे अंदर और ज्यादा जानने की इच्छा जगी. फिर मैंने विजय माल्या से फिल्म बनाने की बात की, मेरी उनको फिल्म दिखाने की भी योजना है.'

Advertisement

फिल्म पांच मॉडल परोमा घोष, नाजनीन मलिक, नंदिता मेनन, शेरॉन पिंटो और मयूरी चौहान की जिंदगी पर आधारित है. मधुर भंडारकर बताते हैं, '75 फीसदी फिल्म असल जिंदगी पर आधारित है जबकि 25 फीसदी फिक्शन है. हमने दिखाया है कि कैलेंडर गर्ल्स की जिंदगी में क्या होता है. उनके पास करियर के क्या विकल्प होते हैं, किस तरह के बदलावों से वे गुजरती हैं.'

फिल्म 25 सितंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म में आकांक्षा पुरी, अवनी मोदी कायरा दत्त, रूही सिंह और सतरूपा पाइन मुख्य रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement