Advertisement

ईशा की शादी में दीप‍िका-रणवीर का 'मल्हारी डांस', देखें वायरल वीड‍ियो

ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी 12 द‍िसंबर को मुंबई में होने जा रही है. इस शादी से पहले होने वाली रस्में उदयुपर में आयोज‍ित हुईं. अंबानी पर‍िवार की इन खुश‍ियों में शामिल होने हॉलीवुड, बॉलीवुड के नामचीन स‍ितारों ने श‍िरकत की.

रणवीर-दीप‍िका रणवीर-दीप‍िका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की शादी 12 द‍िसंबर को मुंबई में होने जा रही है. इस शादी से पहले होने वाली रस्में उदयुपर में आयोज‍ित हुईं. अंबानी पर‍िवार की इन खुश‍ियों में शामिल होने हॉलीवुड, बॉलीवुड के नामचीन स‍ितारों ने श‍िरकत की. प्री वेड‍िंग बैश के जश्न में बॉलीवुड स्टार्स के कई डांस वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहे हैं. इनमें न्यूलीवेड दीपवीर का मल्हारी डांस सबसे ज्यादा चर्चा में रहा.

Advertisement

रणवीर-दीप‍िका के डांस वीड‍ियो को सोशल मीड‍िया पर फैन पेज से जारी किया गया है. इसमें बॉलीवुड के बाजीराव-मस्तानी की डांस जुगलबंदी जबरदस्त नजर आ रही है.

ईशा और आनंद की प्री-वेडिंग सेरिमनी उदयपुर में आयोजित की गई थी. 8 और 9 दिसंबर को आयोजित हुई इस सेरिमनी में जॉन अब्राहम, विद्या बालन, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन जैसे तमाम फिल्मी सितारों ने शिरकत की. फिल्ममेकर करण जौहर ने मुकेश अंबानी की बेटी के साथ डांस किया.

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में होने जा रही है. वह पीरामल परिवार के बेटे आनंद पीरामल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. पॉप सिंगर बेयॉन्स और अमेरिका की पूर्व फर्स्ट लेडी हि‍लेरी क्ल‍िंटन ने फंक्शन में शिरकत कर इसे खास बनाया. जश्न में खेल, उद्योग और मनोरंजन जगत के कई दिग्गज शामिल हुए. ईशा के संगीत में न्यूलीवेड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी शिरकत की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement