Advertisement

म्यांमार अभियान के बाद रक्षामंत्री और गृहमंत्री ने बनाई रणनीति

म्यांमार सीमा पर आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के शूरवीरों के सफल ऑपरेशन के बाद गुरुवार को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात की. बैठक में सीमा पर पैदा हुई सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा हुई.

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो) रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:01 PM IST

म्यांमार सीमा पर आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना के शूरवीरों के सफल ऑपरेशन के बाद गुरुवार को रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात की. बैठक में सीमा पर पैदा हुई सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा हुई.

बैठक में गृहमंत्री, रक्षामंत्री के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, वाइस आर्मी चीफ, डीजीएमओ, गृह सचिव और गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू भी बैठक में शामिल हुए.

Advertisement

म्यांमार अभियान के बाद पाकिस्तान की ओर से आ रही प्रतिक्रिया पर रक्षामंत्री ने कहा कि जो लोग भारत के नए रूख से डरे हुए हैं, उन्होंने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है.

पर्रिकर ने कहा, 'अगर सोच के तरीके में बदलाव आता है, तब कई चीजें बदल जाती हैं. आपने पिछले दो-तीन दिनों में ऐसा देखा. उग्रवादियों के खिलाफ एक सामान्य कार्रवाई ने देश में सम्पूर्ण सुरक्षा परिदृश्य के बारे में सोच को बदल दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement