Advertisement

इंटरनेशनल मैचों के लिए तैयार है भारत का यह स्टेडियम, ICC ने दी हरी झंडी

ICC की अंतिम जांच के बाद खूबसूरत देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया गया.

देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
तरुण वर्मा
  • देहरादून,
  • 30 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

ICC की विशेष समिति की अंतिम जांच के बाद उत्तराखंड सरकार द्वारा तैयार किए गए खूबसूरत देहरादून इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया गया.

ICC समिति ने स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय पैमानों के अनुरूप पाया और अपनी जांच के बाद इस स्टेडियम को खेल के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी-20 में मैचों के आयोजन की मंजूरी दे दी. समिति ने इसमें खिलाड़ियों की सुविधाओं, मीडिया और ब्रॉडकास्ट के जरूरी स्तर को अंतरराष्ट्रीय मानकों का पाया.

Advertisement

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित यह स्टेडियम रोलिंग पहाड़ियों और नदियों की प्रवाह के बिल्कुल सामने स्थित है. इस स्टेडियम में 25,000 दर्शकों के बैठने की सुविधा है.

इस स्टेडियम में मैदान के अलावा रेस्टोरेंट, खुदरा, खाने के लिए हॉल और कॉन्फ्रेंस हॉल समेत अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के मानकों पर भी खरा उतरा है. इस स्टेडियम से आपातकाल में दर्शकों को महज 8 मिनट के भीतर निकाला जा सकता है.

VIDEO: कोहली ने बहाया जमकर पसीना, इंग्लैंड दौरे से पहले फिट होना है टारगेट

बता दें कि स्टेडियम को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के घरेलू मैदान के तौर पर चुना गया है और अफगान टीम तीन, पांच और सात जून 2018 को इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

कोलाज डिजाइन द्वारा तैयार किया गया देहरादून अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भारत का पहला लीड (ऊर्जा और पर्यावरण डिजाइन) गोल्ड मानक स्टेडियम है. कोलाज डिजाइन, भारत की अग्रणी खेल इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है. कोलाज डिजाइन ने पहले भी भारत में पहली बार हुए फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए सभी छह स्टेडियमों (गोवा, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, नवी मुंबई और नई दिल्ली) पर काम किया था.

Advertisement

इस सुविधा के निर्माण में किए गए प्रयासों का जिक्र करते हुए, कोलाज डिजाइन के सीईओ और संस्थापक रामकुमार सुब्रमण्यम ने कहा, 'यह स्टेडियम बनाने और खेल सुविधाओं को तैयार करना एक कठिन काम है. इसमें काफी मेहनत लगी है. यह विशेष स्टेडियम उत्तराखंड सरकार के साथ हमारे गठबंधन के हिस्सेदारी से बनाया गया था. सरकार की ये चाहत थी कि ये स्टेडियम विश्व स्तरीय सुविधा के साथ-साथ कला का भी प्रदर्शन करे. सरकार की इस चाहत की वजह से ही हमनें ये स्टेडियम बनाया.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement