Advertisement

15 दिन में ऐसे जहरीली होती गई दिल्ली की हवा, ये 15 इलाके सबसे प्रदूषित

सिर्फ 15 दिन में ही दिल्ली- NCR की हवा जहरीली हो गई. लोगों की आंखों में जलन होने लगी है. सुबह और शाम धुंधली हो चुकी है. आखिर 15 दिनों में जब यह हालत है तो दिवाली के बाद दिल्ली-NCR के इलाकों की क्या हालत होगी?

पिछले 15 दिनों में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की हवा में जहर घुल गया. पिछले 15 दिनों में दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की हवा में जहर घुल गया.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST

  • अभी यह हालत है तो दिवाली तक क्या होगा?
  • द्वारका, डीटीयू, सिरी फोर्ट ज्यादा प्रदूषित हैं

सिर्फ 15 दिन में ही दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (National Capital Region - NCR) की हवा जहरीली हो गई. लोगों की आंखों में जलन होने लगी है. सांसें फूलने लगी हैं. सुबह और शाम धुंधली हो चुकी है. आखिर 15 दिनों में जब यह हालत है तो दिवाली के बाद देश की राजधानी और उसके आसपास के इलाकों की क्या हालत होगी? क्या हम साफ सुथरी हवा में सांस ले पाएंगे? क्या दिल्ली-NCR के आसमान से जानलेवा धुंध की चादर हटेगी? आखिर दिल्ली-NCR के वे कौन-कौन से इलाके हैं जो पिछले 15 दिनों में जहरीले हो गए.

Advertisement

दिल्ली-हरियाणा-यूपी का घुट रहा दम, 340 तक पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स

दिल्ली-NCR में कुल 39 स्टेशन हैं जहां दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा के गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index - AQI) की जांच होती है. साथ ही इससे जुड़े आंकड़े रिकॉर्ड किए जाते हैं. इन स्टेशनों ने पिछले 15 दिनों में दिल्ली-NCR की हवा की गुणवत्ता के आंकड़े दर्ज किए. 1 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक दिल्ली-NCR के करीब ड़ेढ दर्जन इलाके ऐसे हैं जो प्रदूषण के स्तर को पार कर चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा प्रदूषण द्वारका में रिकॉर्ड किया गया.

39 स्टेशनों पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार कौन सा इलाका प्रदूषित

1 अक्टूबर 2019

सबसे ज्यादा प्रदूषण सिरी फोर्ट इलाका था. यहां हवा की गुणवत्ता 209 अंक पर थी. दूसरे नंबर पर 189 अंक के साथ वजीरपुर और तीसरे नंबर पर 159 अंकों के साथ द्वारका था. सभी जगहों पर स्थिति मध्यम स्तर पर थी. सबसे कम प्रदूषित था गुरुग्राम. यहां हवा की गुणवत्ता 30 अंक पर थी. दूसरे नंबर पर 36 अंकों के साथ फरीदाबाद और 47 अंकों के साथ आईएचबीएएस तीसरे नंबर पर था.

Advertisement
हरियाणा, पंजाब में पराली जलाने से बढ़ा प्रदूषण, NASA ने जारी की तस्वीर

15 अक्टूबर 2019

सबसे ज्यादा प्रदूषण द्वारका इलाका था. यहां हवा की गुणवत्ता 480 अंक पर थी. यानी गंभीर स्थिति. दूसरे नंबर पर 394 अंक के साथ डीटीयू और तीसरे नंबर पर 387 अंकों के साथ सिरी फोर्ट था. सबसे कम प्रदूषित था आरके पुरम. यहां हवा की गुणवत्ता 192 अंक पर थी. दूसरे नंबर पर 204 अंकों के साथ नजफगढ़ और 242 अंकों के साथ गुरुग्राम तीसरे नंबर पर था.

इन इलाकों के प्रदूषण स्तर पर रखी जा रही है नजर

द्वारका, नजफगढ़, गुरुग्राम, आरके पुरम, तुगलकाबाद, आया नगर, नोएडा, गाजियाबाद, आईटीओ, बवाना, डीटीयू, नरेला, सिरी फोर्ट, आईएचबीएस और वजीरपुर.

हवा की गुणवत्ता अंकों के अनुसार

  • अच्छीः 50 अंक से कम
  • संतोषजनकः 50 से 100 के बीच
  • मध्यम स्तरः 100 से 200 के बीच
  • खराबः 200 से 300 के बीच
  • बहुत खराबः 300 से 400 के बीच
  • गंभीरः 400 के ऊपर

हरियाणा में जली पराली, मनोज तिवारी बोले- केजरीवाल ने रिश्तेदारों से आग लगवा दी

दिल्ली-NCR में लागू है ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान

दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए मंगलवार से ही ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान (GRAP) लागू किया जा चुका है. अभी तक सिर्फ दिल्ली में ही जेनरेटर चलाने पर प्रतिबंध लगाया जाता था. लेकिन इस बार NCR में भी यह नियम लागू किया गया है. यानी नोएडा, गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में डीजल जेनरेटर नहीं चलेंगे. दो साल से NCR को इस नियम से छूट मिल रही थी. लेकिन इस बार एन्वॉयरॉनमेंट पॉल्यूशन प्रिवेंशन एंड कंट्रोल अथॉरिटी (EPCA) इस नियम को लेकर बेहद सख्त है.

Advertisement

पहली बार NCR में लगा जेनरेटर पर प्रतिबंध, इन सेवाओं को मिली छूट

दिल्ली-NCR में ये काम अब बंद होंगे ताकि प्रदूषण पर नियंत्रण हो

  • दिल्ली-NCR में डीजल जेनरेटरों पर प्रतिबंध. संबंधित राज्य सरकारों और बिजली बोर्ड को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी इलाकों में 24X7 लगातार बिजली की सप्लाई हो.
  • दिल्ली-NCR में पार्किंग शुल्क बढ़ जाएगा.
  • ईंट के भट्ठे बंद किए जाएंगे. सिर्फ उन्हीं भट्ठों को संचालन का जो जिग-जैग टेक्नोलॉजी से बने हैं.
  • सभी स्टोन क्रशर, आरएमसी प्लांट्स, हॉट मिक्स प्लांट्स जिनसे धूल निकलती है उन्हें धूल नियंत्रण के लिए कदम उठाने होंगे. अधिक प्रदूषण होने पर इनका संचालन बंद किया जाएगा.
  • सड़क की दिन और रात में स्वीपिंग मशीन से सफाई के बाद तत्काल पानी का छिड़काव किया जाएगा ताकि धूल न उड़े. इससे जुड़े अन्य प्रयास भी किए जाएंगे.
  • कचरा जलाने और धूल उड़ाने की अनुमति नहीं होगी. किसी भी निर्माणाधीन स्थल पर धूल उड़ती हुई पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement