Advertisement

डिप्टी CM सिसोदिया पर फेंकी स्याही, मेरे चेहरे पर भी पड़े छींटे

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सोमवार को एक शख्स ने स्याही फेंक दी. जिस वक्त ये हमला हुआ, उस वक्त सिसोदिया मीडिया से बात कर रहे थे और इंक के छींटे मेरे चेहरे और कपड़ों पर भी पड़े.

आज तक रिपोर्टर रोहित मिश्रा आज तक रिपोर्टर रोहित मिश्रा
मोनिका शर्मा/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सोमवार को एक शख्स ने स्याही फेंक दी. जिस वक्त ये हमला हुआ, उस वक्त सिसोदिया मीडिया से बात कर रहे थे और इंक के छींटे मेरे चेहरे और कपड़ों पर भी पड़े.

दरअसल सिसोदिया फिनलैंड से रविवार रात को ही दिल्ली पहुंचे थे जिसके बाद सोमवार को उन्हें उप राज्यपाल नजीब जंग से मिलने जाना था, जहां उन्होंने फिनलैंड के दौरे की जानकारी साझा की.

Advertisement

मीडिया के बीच खड़ा था आरोपी
उन्होंने फिनलैंड की पढ़ाई की तारीफ की और इसी स्टडी को एलजी से साझा किया. जैसे ही वो एलजी से मिलने बाद एलजी सचिवालय के बाहर मीडिया से बात करने लिए रुके. जैसे ही उन्होंने बोलना शुरू किया तभी मीडिया की भीड़ में एक शख्स ने इंक की पूरी बोतल ही सिसोदिया पर उड़ेल दी.

स्वराज पार्टी का सदस्य है आरोपी
थोड़ी देर तो ये समझने में लगी कि आखिर इंक फेंकी किसने क्योंकि मीडिया से अलग शख्स वही से धीरे धीरे हटने की कोशिश कर रहा था. तभी एल जी सचिवालय पर तैनात पुलिस के जवानों ने उसे पकड़ लिया. शुरुआत में वो इंक फेंकने की बात से इनकार करता रहा लेकिन बहुत देर बाद आखिरकार उसने मान लिया कि इंक उसी ने फेंकी थी. इंक फेकने वाले शख्श का नाम बृजेश शुक्ला है जो करावल नगर का रहने वाला है और स्वराज पार्टी का सदस्य है.

Advertisement

पहले भी कई बार फेंकी गई इंक
बृजेश को बाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया. आरोपी की तरफ से जो इंक फेंकी गई, वो न सिर्फ मनीष सिसोदिया पर बल्कि 'आजतक' के रिपोर्टर के चेहरे और कपड़े पर भी गिरी. ये कोई पहला मामला नहीं है जब इस तरह से इंक फेंकी गई हो बल्कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई बार इंक फेंक कर लोगों ने अपना रोष जाहिर किया है.

केजरीवाल सरकार के काम की तारीफ भी
आरोपी से जब मैंने बात की तो उसने दिल्ली के हालात के लिए केजरीवाल सरकार को जमकर कोसा और आरोप लगाया कि जब दिल्ली के मंत्री जनता के पैसे से विदेश घूम रहे हैं. उसने कहा कि ऐसे समय में मंत्री दिल्ली से गायब हैं जब शहर में डेंगू और चिकनगुनिया का कहर जारी है. इतना ही नहीं बृजेश ने एलजी, कांगेस और बीजेपी तक को लपेट लिया और आरोप लगाया कि लगातार ये लोग मिलकर सरकार के परेशान करने की कोशिश कर रहे है क्योंकि केजरीवाल सरकार अच्छा काम कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement