Advertisement

DCW भर्ती मामले में एसीबी ने मनीष सिसोदिया को भेजा समन

दिल्ली में एसीबी और केजरीवाल सरकार के बीच तलवारें खिंच सकती हैं. अब दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एसीबी के निशाने पर आ गए हैं.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

दिल्ली में एसीबी और केजरीवाल सरकार के बीच तलवारें खिंच सकती हैं. अब दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एसीबी के निशाने पर आ गए हैं. एसीबी चीफ मुकेश कुमार मीना ने मनीष सिसोदिया को समन जारी किया है और 14 अक्टूबर को पूछताछ के लिए उन्हें एसीबी दफ्तर में पेश होने को कहा गया है.

मनीष सिसोदिया को दिल्ली महिला आयोग में हुई 85 भर्तियों के मामले में समन दिया गया है. खुद एसीबी चीफ मुकेश कुमार मीना, मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेंगे. इस मामले में इससे पहले एसीबी महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से भी पूछताछ कर चुकी है.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली महिला आयोग में नियमों के खिलाफ जाकर की गई 85 नियुक्तियों को लेकर चल रही जांच में एसीबी ने आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से भी पूछताछ की थी. करीब 2 घंटे तक एसीबी की टीम ने स्वाति मालीवाल से पूछताछ की थी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम एफआईआर में आने पर भी विवाद हुआ था. हालांकि, बाद में एसीबी चीफ एमके मीणा ने साफ किया था कि अरविंद केजरीवाल एफआईआर में तो आरोपी हैं, लेकिन प्राथमिक जांच में उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला. इसलिये उसमें वो आरोपी नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement