Advertisement

दिल्ली में ट्रक से टकराया विमान, लखनऊ में भी इमरजेंसी लैंडिंग

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को दो बड़े विमान हादसे टल गए. जहां एक ओर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में जेट एयरवेज के एयरक्राफ्ट के डैने एक ट्रक से टकरा गए, वहीं लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरे एयरक्राफ्ट को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

दिल्ली में IGI एयरपोर्ट पर ट्रक से टकराया एयरक्राफ्ट दिल्ली में IGI एयरपोर्ट पर ट्रक से टकराया एयरक्राफ्ट
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली/लखनऊ,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:14 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को दो बड़े विमान हादसे टल गए. जहां एक ओर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट में जेट एयरवेज के एयरक्राफ्ट के पंखे एक ट्रक से टकरा गए, वहीं लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरे एयरक्राफ्ट को वापस आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी.

फिलहाल इन दोनों हादसों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. फिलहाल दिल्ली के IGI एयरपोर्ट में एयरक्राफ्ट के हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है. जेट एयरवेज की तरफ से भी इस बाबत किसी तरह का कोई बयान नहीं जारी किया गया है.

Advertisement

वहीं, एयरक्राफ्ट 84722 ने लखनऊ से दिल्ली के लिए उड़ान भरी, लेकिन इसको वापस लखनऊ लाया गया और फिर आपातकालीन लैंडिंग कराई गई. एयरक्राफ्ट के लैंडिंग गियर में दिक्कत आने पर पायलट ने एयरक्राफ्ट की लखनऊ में वापस आपाल लैंडिंग कराने की अपील की, जिसके बाद एयरक्राफ्ट को वापस लखनऊ के एयरपोर्ट ले जाया गया और उसकी आपात लैंडिंग की गई.

इस विमान में चालक दल के सदस्य समेत कुल 71 लोग सवार थे. यह पहला मौका नहीं है, जब विमान हादसा होते-होते टला है. इससे पहले पिछले महीने भी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा टल गया था. विमान में सवार 298 यात्रियों की जान बाल-बाल बची थी. सऊदी एयरलाइंस के विमान में तकनीकी कारणों से एयर प्रेशर कम हो गया. हालांकि, विमान की सेफ लैंडिंग करा ली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement