Advertisement

दिल्‍ली: सीएम केजरीवाल के आदेश पर 2 इंजीनियर सस्पेंड

दिल्ली में पीडब्ल्यूडी नालों की सफाई में गड़बड़ी को लेकर 2 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, सोमवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंबेडकर नगर का दौरा किया था. इस दौरान उन्‍होंने क्षेत्र में नालों की सफाई का जायजा लिया.

2 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है 2 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है
दीपक कुमार/पंकज जैन
  • नई दिल्‍ली,
  • 10 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

दिल्ली में पीडब्ल्यूडी नालों की सफाई में गड़बड़ी को लेकर 2 इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, सोमवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अंबेडकर नगर का दौरा किया था. इस दौरान उन्‍होंने क्षेत्र में नालों की सफाई का जायजा लिया.

गंदगी होने की वजह से केजरीवाल ने मौके पर ही अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई. मुख्यमंत्री ने कहा कि कागजों में नाले साफ हो गए हैं लेकिन हकीकत में नाले गंदगी से भरे पड़े हैं. यही नहीं, उन्‍होंने मौके पर ही पीडब्लूडी सेक्रेटरी को दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए. सीएम के आदेश के बाद मंगलवार को एक असिस्टेंट इंजीनियर और एक जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement

तीन जगह का किया था दौरा

सोमवार को मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के 3 स्‍थल का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद रहे. केजरीवाल ने जिस 3 स्‍थल का दौरा किया, उसमें अंबेडकर नगर चौराहे के अलावा एल ब्लॉक और मदनगीर चौराहा रहा. यहां मुख्यमंत्री ने मौजूद लोगों से भी बातचीत की और उनसे पूछा कि क्या वाकई में नालों की सफाई हुई या नहीं. 

बता दें कि सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ द्वारा अधिकारों की आधी लड़ाई जीतने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिर अपने पुराने अवतार में दिखने लगे हैं. शुक्रवार को केजरीवाल की सरकार ने धड़ाधड़ फैसले लेते हुए पांच बड़ी योजनाओं का ऐलान किया. शनिवार को औचक निरीक्षण करने के लिए वह किराड़ी की कच्ची कॉलोनियों में पहुंच गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement