Advertisement

बंपर जीत के बाद आज नए विधायकों के साथ बैठक करेंगे सीएम केजरीवाल

Delhi Assembly Election 2020: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को नवनिर्वाचित विधायकों के साथ अपने आवास पर बैठक करेंगे.

Delhi Election 2020: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (तस्वीर-PTI) Delhi Election 2020: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (तस्वीर-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

  • नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक करेंगे सीएम केजरीवाल
  • बैठक में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी होगा शामिल, उत्साह में AAP

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी(AAP) के आगे कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) धराशायी हो गई हैं. जीत के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को नए विधायकों से मुलाकात करेंगे. अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर यह बैठक बुलाई है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी जहां 62 सीटों पर जीत हासिल की है, वहीं भारतीय जनता पार्टी महज 8 सीटों पर सिमट गई है. कांग्रेस इस चुनाव में 2015 की ही तरह खाता तक खोलने में सफल नहीं हुई है. बीजेपी 2015 के चुनाव से 5 सीटें ज्यादा हासिल करने में सफल रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रिटर्निंग अधिकारी से एमएलए सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की शानदार जीत के बाद दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. मंगलवार शाम जब मनोज तिवारी मीडिया के सामने आए तो उनके चेहरे से पार्टी की हार साफ झलक रही थी.

यह भी पढ़ें: Delhi Election Result 2020: कहां और कैसे फेल हो गए बीजेपी के सांसद?

8 सीटों पर सिमटी बीजेपी

Advertisement

बीजेपी के लिए दिल्ली चुनाव की यह हार चुभने वाली है. शायद ही ऐसा कोई पार्टी का स्टार नेता हो जिसने दिल्ली में रैली न की हो. पार्टी के समर्थन में केंद्रीय मंत्रियों की पूरी फौज उतारी गई थी लेकिन जीत महज 8 सीटों पर हासिल हुई. यह बीजेपी के लिए बड़ी हार मानी जा रही है.

राष्ट्रीय मुद्दों की राजनीति दिल्ली में बेअसर

अनुच्छेद 370,  राम मंदिर, नागरिकता संशोधन अधिनियम जैसे मुद्दे भी बीजेपी को चुनाव में जीत नहीं दिला सके. जीत मिली तो अरविंद केजरीवाल के दावे के मुताबिक किए गए विकास को. दिल्ली में बीजेपी ने जिस तरह से कैंपनिंग की वह जनता में कारगर साबित नहीं हो सका. आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य और फ्री-बिजली पानी को मुद्दा बनाया और दिल्ली में ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

मनोज तिवारी ने हार की जिम्मेदारी

एग्जिट पोल के वक्त अपनी जीत तय मान रहे मनोज तिवारी चुनाव नतीजे के बाद दुखी नजर आए. उन्होने कहा कि दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष होने की वजह से हार की जिम्मेदारी मेरी है. पार्टी मानकर चल रही थी कि सत्ता से 21 साल का वनवास खत्म हो जाएगा लेकिन पार्टी महज 8 सीटों पर सिमट गई.

यह भी पढ़ें: Delhi Result LIVE: दिल्ली में संयोग नहीं, विकास और जनहित के प्रयोग को मिला जनादेश, जीते केजरीवाल

Advertisement

जब वोटों की गिनती शुरू हुई तो बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व अपनी जीत तय मान रहा था. नतीजे 12 बजे के बाद साफ होने लगे तो पार्टी के नेताओं के चेहरे पर गम साफ नजर आने लगा. इसका असर तब देखने को मिला जब दिल्ली बीजेपी मनोज तिवारी के दफ्तर पर मीडियाकर्मी तो डंटे दिखे लेकिन कार्यकर्ता नदारद.

बैठक में तय होगी नई जिम्मेदारी

मनोज तिवारी ने हार स्वीकर करते हुए कहा कि वे पार्टी की हार की समीक्षा करेंगे. उन्होंने केजरीवाल को बधाई दी, साथ ही कहा कि उम्मीद है वे दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं की पूर्ति करेंगे. मनोज तिवारी ने कहा कि हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. हार निराशाजनक है. लेकिन यह वक्त धैर्यवान बने रहने का है.

अब विधायकों के साथ बैठक के बाद ही तय होगा कि अरविंद केजरीवाल इस बार, किसे क्या जिम्मेदारी देंगे. विधायकों के साथ बैठक के बाद तय होगा कि नए चुनकर आए विधायकों को मंत्रिमंडल में मौका मिलता है, या पुरानी भूमिका पर ही अरविंद केजरीवाल मुहर लगाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement