Advertisement

Delhi Assembly Election 2020: शोएब इकबाल के AAP में शामिल होने पर भड़की कांग्रेस

शोएब इकबाल के AAP में शामिल होने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा है कि चंद घंटे पहले तक एनआरसी और अन्य मुद्दों पर केजरीवाल को कोसने वाले शोएब इकबाल ने पार्टी टिकट कटने के अंदेशे के चलते कांग्रेस छोड़ी है. उन्होंने दावा किया कि इसका विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Delhi Assembly Election 2020 AAP में शामिल हुए शोएब इकबाल (फाइल फोटो) Delhi Assembly Election 2020 AAP में शामिल हुए शोएब इकबाल (फाइल फोटो)
अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

  • दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- नतीजों पर नहीं पड़ेगा असर
  • टिकट के लिए मनाही होते ही छोड़ते रहे हैं पार्टी

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है. सूबे की 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और नतीजों का ऐलान 11 फरवरी को होगा. मतदान की तिथि करीब आते ही नेताओं के पाला बदलने के सिलसिला भी शुरू हो गया है. पूर्व विधायक शोएब इकबाल ने गुरुवार को कांग्रेस के हाथ का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया.

Advertisement

चुनाव में असर न पड़ने का दावा

शोएब इकबाल के आप में शामिल होने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा है कि चंद घंटे पहले तक एनआरसी और अन्य मुद्दों पर केजरीवाल को कोसने वाले शोएब इकबाल ने पार्टी टिकट कटने के अंदेशे के चलते कांग्रेस छोड़ी है. उन्होंने दावा किया कि इसका विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. शर्मा ने कहा कि इकबाल को इस बात की जानकारी मिल चुकी थी कि पार्टी उन्हें स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध को देखते हुए विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं देने का मन बना रही है. इसीलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय किया.

दिल्ली कांग्रेस के प्रवक्ता ने इकबाल की आलोचना करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक और अन्य मुद्दों पर आप में शामिल होने से चंद घंटे पहले तक पानी पी- पीकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोस रहे थे. अचानक उसी पार्टी में शामिल होने निर्णय सबको समझ आ रहा है, जिसे वह कोस रहे थे. उन्होंने कहा कि इकबाल को जैसे ही टिकट के लिए मना किया जाता है, वह दूसरे दल का रास्ता पकड़ लेते हैं. वह साल 1993 में जनता दल में थे और बाद में अन्य दलों में. इकबाल ने इस बार भी वही किया है.

Advertisement

शर्मा ने दावा किया कि उनके जाने से चुनाव नतीजों पर कोई असर नहीं पड़ेगा, बल्कि इसके उलट पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता और अधिक मजबूती से काम करेंगे. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किसी एक व्यक्ति ने नहीं किया, यह कांग्रेस पार्टी के संगठन का फैसला था और पार्टी अपने स्टैंड पर कायम है कि नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध लोकतांत्रिक तरीके से करते रहेंगे.

बीजेपी ने पुराने वीडियो से घेरा

इकबाल की पुरानी पार्टी ने उनपर हमला बोला, वहीं दिल्ली की सत्ता से 20 साल का वनवास समाप्त करने को पूरा जोर लगा रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी हमला बोला. बीजेपी ने इकबाल को एक पुराने वीडियो के जरिए घेरा है. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने शोएब और उनके पुत्र का एक पुराना वीडियो जारी किया और इकबाल पर देश के संविधान के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया. बता दें कि इकबाल AAP में शामिल हो गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement