Advertisement

Delhi Election Result: दिल्ली के चुनावी रण में किसका होगा 'मंगल', AAP या BJP, आज फैसला

बीजेपी कम से कम दो दशक से राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता से दूर है. पिछले कुछ चुनावों के लिए बहुत सटीक साबित हुए इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटों का भारी बहुमत दिया है. यदि यह एग्जिट पोल के अनुसार जाता है, तो यह आम आदमी पार्टी के लिए पूरी तरह से स्वीप है.

आज आएंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे (फाइल फोटो) आज आएंगे दिल्ली चुनाव के नतीजे (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:53 AM IST

  • एग्जिट पोल में AAP को प्रचंड बहुमत
  • बीजेपी ने भी जताया जीत का भरोसा
  • चुनाव में खूब दिए गए विवादित बयान
  • चुनाव आयोग की कई नेताओं पर कार्रवाई

दिल्ली में मतदान संपन्न हो गया और अब मंगलवार यानी आज नतीजे आएंगे. सभी पार्टियों ने अपने-अपने स्तर पर खूब जोर लगाया और दिन-रात प्रचार में जुटे रहे. चुनाव बाद कई मीडिया चैनलों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं जिनमें आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिखाई गई है. बीजेपी जहां पिछड़ती दिखाई दे रही है, वहीं कांग्रेस लड़ाई से बिल्कुल बाहर है. हालांकि सभी पार्टियां अपनी जीत का दावा कर रही हैं.

Advertisement

यह चुनाव विवादित बयानों को लेकर भी याद किया जाएगा. पार्टी नेताओं ने चुनाव जीतने के लिए हर एक हथकंडे अपनाए जिनसे उन्हें सियासी लाभ मिल सके. इस दौरान कई विवादित बयान सामने आए जिन पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की और नेताओं को नोटिस थमाए. शाहीन बाग और नागरिकता संशोधन कानून जैसे मुद्दे भी चुनाव के दौरान छाए रहे. इतना ही नहीं, पाकिस्तान की भी एंट्री हुई.

ये भी पढ़ें: जीत लायक वोट हासिल करने से चूकती दिख रही भाजपा

एग्जिट पोल में AAP सरकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर किए गए एग्जिट पोल से पता चल रहा है कि आम आदमी पार्टी एक बार फिर दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी की स्थिति पहले से बेहतर होती नजर आ रही है लेकिन वह सत्ता पर काबिज करने के लिए काफी नहीं है. बीजेपी कम से कम दो दशक से राष्ट्रीय राजधानी की सत्ता से दूर है. पिछले कुछ चुनावों के लिए बहुत सटीक साबित हुए इंडिया टुडे-एक्सिस एग्जिट पोल ने आम आदमी पार्टी को 59 से 68 सीटों का भारी बहुमत दिया है. यदि यह एग्जिट पोल के अनुसार जाता है, तो यह आम आदमी पार्टी के लिए पूरी तरह से स्वीप है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी को दो से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं और कांग्रेस के लिए इसने शून्य की भविष्यवाणी की है.

Advertisement

बीजेपी जीत पर आश्वस्त

राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे से आने से पहले भारतीय जनता पार्टी को अभी भी जीत की उम्मीद है. एग्जिट पोल के दावों को नकारते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हम दिल्ली में 48 सीटें जीत रहे हैं. मनोज ने दावा किया कि एग्जिट पोल कई बार फेल होते हैं, हमने ऐसा पंजाब में होता हुआ देखा है. इससे पहले मतदान वाले दिन मीडिया से उन्होंने कहा, "मेरे साथ जब मेरी मां का आशीर्वाद है तो सब ठीक होगा. मुझे लगता है कि हम 50 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और दिल्ली में सरकार बनाएंगे. यहां कमल खिलेगा." तिवारी ने एक ट्वीट में लिखा, ये सभी एग्ज़िट पोल होंगे फेल. मेरा ये ट्वीट संभाल के रखियेगा. भाजपा दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनाएगी. कृपया EVM को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढें. बाद में मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि मंगलवार (11 फरवरी) को रिजल्ट आ रहा है, इसलिए भगवान सबका मंगल करेंगे.

AAP की जीत का दावा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा चुनाव में भारी अंतर से जीत दर्ज करने का दावा किया है. दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए शनिवार को मतदान संपन्न होने के बाद सिसोदिया ने यह दावा किया. इससे पहले, उन्होंने कहा कि इस बार शिक्षा की जीत होगी और आम आदमी पार्टी की सत्ता में दोबारा वापसी होगी. मतदान संपन्न होने के बाद सिसोदिया ने एक ट्वीट के जरिए कहा, "मतदान संपन्न हुआ! सभी कार्यकर्ता साथियों को दिल से बधाई! सबने अलसुबह से देर रात तक, और कुछ ने अंतिम दिनों में 24 घंटे काम किया है. हम सबका रिश्ता कितना निस्वार्थ और मजबूत है यह चुनाव इस बात का प्रमाण है." उन्होंने कहा, "हम भारी अंतर से जीत रहे हैं. आज सब साथियों की मेहनत को दिल से सलाम."

Advertisement

चुनाव में विवादित बयान

बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने पिछले दिनों दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आतंकी और नक्सली कहा. इसके बाद केजरीवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि अब दिल्लीवालों को तय करना है कि मैं उनका बेटा हूं या आतंकवादी. मादीपुर में एक जनसभा के दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘…केजरीवाल जैसे नटवरलाल...केजरीवाल जैसे आतंकवादी देश में छुपे बैठे हैं. हमें तो सोचने पर मजबूर होना पड़ता है हम कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ें या फिर केजरीवाल जैसे आतंकवादियों से इस देश में लड़ें.’

ये भी पढ़ें: Delhi Elections: BJP को मिलेंगी 48 सीटें, नतीजे आते ही उठ जाएंगे शाहीन बाग वाले: मनोज तिवारी

इसी प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक जनसभा में नारेबाजी करवाई थी. अनुराग ठाकुर ने ‘देश के गद्दारों को...गोली मारो...’ के नारे लगवाए गए थे. उनके अलावा बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग की तुलना कश्मीर की स्थिति से की थी. उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि शाहीन बाग में जो लाखों लोग हैं वो एक दिन आपके घर में घुस जाएंगे, मां-बहनों का रेप करेंगे और लूटेंगे.

दूसरी ओर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने 2 फरवरी को बयान दिया था कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में बवाल कराने की तैयारी में है. संजय सिंह के बयान के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी शिकायत पर संजय सिंह को नोटिस जारी कर चुनाव आयोग ने उनसे जवाब मांगा. दूसरी ओर, दिल्ली में बीजेपी के चुनावी प्रचार अभियान को धार देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहांगीरपुरी में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज आतंकवादियों को बिरयानी नहीं खिलाई जा रही है. बिरयानी खिलाने का शौक या तो कश्मीर के अंदर कांग्रेस को था या फिर बिरयानी खिलाने का शौक शाहीन बाग जैसी घटनाओं में केजरीवाल को है.

Advertisement

चुनाव में 60 फीसदी मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को हुए मतदान में 62 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त हुआ. इसके तहत 672 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय होगा. दिल्ली में लगभग 1.47 करोड़ मतदाता हैं. मतगणना 11 फरवरी को होगी. दिल्ली में साल 2015 में पिछले विधानसभा चुनाव में 67.12 प्रतिशत मतदान हुआ था. दिल्ली में 81,05,236 पुरुष मतदाता, 66,80,277 महिला मतदाता और 869 तीसरे लिंग के मतदाताओं के लिए कुल 13,570 मतदान बूथ बनाए गए थे.

ये भी पढ़ें: बल्लीमारन के वोटर्स रहे सबसे स्मार्ट, दिल्ली कैंट ने दिखाई सुस्ती, आधे से भी कम बाहर निकले

चुनाव में पाक की एंट्री

अभी हाल में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लाए गए नए नागरिकता संशोधन कानून के कारण उनकी पार्टी बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के खतरे का सामना कर रही है. एक कार्यक्रम में कुरैशी ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी को तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, "जहां तक दिल्ली चुनाव की बात है, जहां नतीजे कल (मंगलवार को) घोषित होने वाले हैं, वहां लग रहा है कि बीजेपी भारी मुश्किल में है और उस पर एक बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement