Advertisement

मतभेद की खबरों के बीच विजय गोयल से मिले मनोज तिवारी, बनाई रणनीति

मुलाकात के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं. हम अभी से रणनीति बना रहे हैं, ताकि मौका चूक न जाएं.

दिल्ली में बीजेपी ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है (फोटो-ईशा गुप्ता) दिल्ली में बीजेपी ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी है (फोटो-ईशा गुप्ता)
ईशा गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

  • तिवारी बोले, अभी से रणनीति बना रहे हैं, ताकि मौका चूक न जाए
  • चुनाव से पहले लोगों के साथ शिष्टाचार मुलाकात का दौर शुरू

दिल्ली बीजेपी में मतभेद की खबरों के बीच प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को राज्यसभा सांसद विजय गोयल से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और सांसदों के साथ बैठकें शुरू कर दी हैं. हम अभी से रणनीति बना रहे हैं, ताकि मौका चूक न जाएं.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा कि लोगों के साथ शिष्टाचार बैठक और मुलाकात का दौर शुरू किया गया है ताकि आम आदमी पार्टी के बारे में बताया जा सके.

बता दें, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी में ही मुकाबले के आसार हैं. इसे देखते हुए दोनों पार्टियों ने एक दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. चुनाव को देखते हुए दोनों पार्टियां अपनी अपनी रणनीति बनाने में भी जुट गई हैं.

पानी के बहाने बीजेपी का निशाना

मनोज तिवारी ने अभी हाल में केजरीवाल सरकार पर पानी के मुद्दे को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीएम केजरीवाल यूरोपियन क्वॉलिटी का पानी सप्लाई करने का दावा कर रहे हैं लेकिन जो रिपोर्ट बीएसआई से हमें मिली है, उसमें सामने आया है कि दिल्ली में पानी की क्वालिटी खराब हो चुकी है.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी ने ये सैंपल 11 इलाकों से लिए. बुराड़ी, सीलमपुर, अशोक नगर के अलावा एनडीएमसी इलाके और कई मंत्रालयों से भी सैंपल लिए गए. सैंपल में पानी की गुणवत्ता काफी ज्यादा खराब पाई गई. दिल्ली बीजेपी का मानना है कि दिल्ली की जनता इस पानी को पीकर लगातार बीमार हो रही है और हैजा-पीलिया जैसी बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement